Nitish Kumar letter to PM Modi demanding Vande Bharat from Ayodhya to Sitamarhi and construction of Ram Janaki Marg नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अयोध्या की तरह सीतामढ़ी में विकास कार्य कराने की अपील, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar letter to PM Modi demanding Vande Bharat from Ayodhya to Sitamarhi and construction of Ram Janaki Marg

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अयोध्या की तरह सीतामढ़ी में विकास कार्य कराने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खत लिखकर मांग की है कि अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम जानकी मार्ग के निर्माण को शीघ्र पूरा कराया जाए। और अयोध्या से सीतामढ़ी तक वंदे भारत ट्रेन का परिचालन हो। ताकि भगवान राम और माता जानकी दोनों का दर्शन श्रद्धालुओं के लिए सुलभ हो।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 22 Sep 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अयोध्या की तरह सीतामढ़ी में विकास कार्य कराने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्र लिखा है, और अनुरोध किया है कि अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम जानकी मार्ग के निर्माण को शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू कराने की अपील की है। इससे पहले शनिवार को सीएम नीतीश ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की। पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से कराने का निर्देश दिया।

पुनौरा धाम और अयोध्या की सीधी संपर्कता से भगवान राम और माता जानकी दोनों का दर्शन श्रद्धालुओं के लिए सुलभ होगा। प्रस्तावित राम जानकी पथ का निर्माण तेजी से कराने का एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया है ताकि अयोध्या से सीतामढ़ी की सीधी कनेक्टिविटी स्थापित हो सके। मंदिर परिसर में तालाब के घाटों का भी निर्माण बेहतर ढंग से कराने को कहा है। मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण सुनियोजित तरीके से कराने को कहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनाने को कहा है।

ये भी पढ़ें:पुनौरा धाम में मां जानकी का बनाएं भव्य मंदिर, CM नीतीश ने दिया आदेश

बीते साल नीतीश कैबिनेट ने जन्मस्थान के विकास के लिए 72 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। जिसकी मदद से पुनौरा धाम में सुविधाओं के विकास एवं सौंदर्यीकरण से यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। जिसके 2025 तक पूरे होने के आसार हैं। पुनौरा धाम को विश्वस्तरीय सुविधा से लैश और सुसज्जित किया जाएगा। इसके तहत कॉलम युक्त कोलोनेड परिक्रमा पथ का निर्माण, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र का विकास शामिल है।

मंदिर परिसर में सुदंर वास्तुशिल्प से सुस्सजित दीवारें होंगी। मंडप व आंतरिक सड़क का निर्माण किया जाएगा। मंदिर परिसर में मां सीता पर आधारित थ्रीडी एनिमेशन शो का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही डिस्प्ले कियोस्क व पाथ वे भी बनाया जाएगा। बच्चों के लिए अलग से प्ले एरिया डेवलप किया जाएगा। जिससे बच्चें खेल-खेल में मां सीता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। वहीं पूरे मंदिर परिसर में बेहतर भित्त चित्र, कला, मूर्तिकला एवं अन्य कलात्मक कार्य किए जाएंगे। जिससे की पर्यटक आकर्षित हो। इन कलाओं के माध्यम से मां सीता के जीवन की भी जानकारी होगी। साथ ही लैंडस्केपिंग व थिमेटिक गेट भी बनाएं जाएंगे।