Nitish kumar minister Jama Khan lashed out at RJD on Waqf Bill Kaumur Bihar जिनके शासनकाल में दंगे हुए वे... वक्फ बिल पर नीतीश के मंत्री जमा खान RJD पर बरसे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish kumar minister Jama Khan lashed out at RJD on Waqf Bill Kaumur Bihar

जिनके शासनकाल में दंगे हुए वे... वक्फ बिल पर नीतीश के मंत्री जमा खान RJD पर बरसे

  • जमा खान ने कहा है कि जिनके राज में बड़े दंगे हुए और हजारों लोग मारे गए वे बिल का विरोध कर रहे हैं। वक्फ संशोधन बिल से किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। नीतीश कुमार ही मुसलमानों के लिए काम करेंगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, भभुआSat, 5 April 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
जिनके शासनकाल में दंगे हुए वे... वक्फ बिल पर नीतीश के मंत्री जमा खान RJD पर बरसे

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्य सभा में पास हो गया। अब यह विधेयक कानून बनने की दहलीज पर है लेकिन सियासत थम नहीं रहा। लालू यादव की पार्टी राजद ने इसे असंवैधानिक करार देते हुए कोर्ट में ले जाने की चेतावनी है। नीतीश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने आरजेडी पर पलटवार किया है। कहा है कि जिनके राज में बड़े दंगे हुए और हजारों लोग मारे गए वे बिल का विरोध कर रहे हैं। वक्फ संशोधन बिल से किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि कई मुस्लिम नेताओं ने इस बिल का समर्थन करने के लिए जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है।

भभुआ में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने आए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से किसी को परेशानी नहीं होगी। कुछ ऐसी चीजें थीं, जिसपर हम लोगों ने संशोधन किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई थी। कहा कि मुख्यमंत्री ने बेहतर विकास कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस बिल के बारे में कुछ लोग नहीं समझ रहे हैं। विरोध करनेवाले लोगों के शासनकाल में दंगा हुआ और हजारों लोग मारे गए। हमलोगों के कार्यकाल में दंगा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी आरजेडी; विधेयक को बताया असंवैधानिक, जेडीयू को घेरा

जमा खान ने कहा कि बिहार में गंगा-जमुनी तहजीब रही है। नीतीश कुमार वर्ष 2005 के बाद से हमेशा बिहार के विकास को लेकर अच्छा कार्य किए हैं। भविष्य में भी बिहार में नीतीश की सरकार अच्छा करेगी। नीतीश कुमार के रहते मुसलमान समाज के लिए ना कुछ गलत हुआ और ना होगा। लेकिन हमारे समाज के लोगों ने जिसे नेता बनाया उन्होंने अपनी पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड बना दिया। हमारे समाज को समझना चाहिए कि उनके कार्यकाल में मदरसों की क्या स्थिति थी सब जानते हैं। लेकिन हमारे कुछ भाई समझ नहीं रहे हैं।

ये भी पढ़ें:ललन सिंह ने जेडीयू छोड़ रहे लोगों को छोटा नेता बताया, राजद पर भी तंज कसा
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल के समर्थन से नुकसान नहीं! मुसलमाानों को नीतीश के काम पर भरोसा, बोली JDU

जब नीतीश कुमार आए तो एनडीए में रहते हुए माइनोरिटीज के उत्थान के लिए कई काम किया। उर्दू टीचरों की बहाली की और मदरसा के शिक्षकों का वेतन 70 हजार तक बढ़ाया। हर जिले में आवासीय विद्यालय बने। आगे भी वे ही काम करेंगे। जो लोग पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं उनका अपना फैसला है।