बजरंग दल और विहिप के लोग गुंडे हैं, बैन लगाओ; नागपुर हिंसा पर पप्पू यादव की मांग
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने नागपुर हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

महाराष्ट्र के नागपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद पर बैन लगाने की मांग की है। सांसद कहा कि इन दोनों संगठनों के लोग गुंडे हैं, इन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। इससे देश की अर्थव्यवस्था और प्रगति प्रभावित हो रही है। सरकार को इस पर विचार करने की जरूरत है।
लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को दावा किया कि बजरंग दल और विहिप को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। ये देश की सामाजिक एकता को नुकसान पहुंचा रहे हैं और आर्थिक प्रगति खतरे में पड़ रही है। बता दें कि नागपुर में 17 मार्च को दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद शहर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया।
एफआईआर के मुताबिक उग्र भीड़ ने पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके। साथ ही रॉड और कुल्हाड़ियों से भी हमला किया गया। उपद्रवियों ने शहर में आगजनी और जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने एफआईआर में 51 लोगों को नामजद किया है, इनमें कई नाबालिग भी हैं। सभी आरोपी शहर के जाफर नगर, ताजबाग, मोमिनपुरा और भलादपुरा इलाके के रहने वाले हैं।
दूसरी ओर, जेडीयू नेता संजीव कुमार की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपराधियों से निपटने के लिए 'योगी मॉडल' लागू करने की मांग पर भी पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी। सांसद ने कहा, 'कोई योगी मॉडल नहीं है। अपराधी तो अपराधी होता है और उसे जाति या धर्म के आधार पर बांटा नहीं जा सकता है।'