397 Junior Engineers Appointed in Bihar for Urban Development and Infrastructure शहरी निकायों, बुडको और मेट्रो में 397 अभियंता तैनात, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna News397 Junior Engineers Appointed in Bihar for Urban Development and Infrastructure

शहरी निकायों, बुडको और मेट्रो में 397 अभियंता तैनात

नगर विकास एवं आवास विभाग ने 397 जूनियर इंजीनियरों को विभिन्न नगर निकायों, बुडको, आवास बोर्ड और पटना मेट्रो में नियुक्त किया है। इसमें 350 सिविल, 35 मैकेनिकल और 12 इलेक्ट्रिकल अभियंता शामिल हैं। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 4 April 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
शहरी निकायों, बुडको और मेट्रो में 397 अभियंता तैनात

नगर विकास एवं आवास विभाग ने 397 जूनियर इंजीनियरों को विभिन्न नगर निकायों, बुडको, आवास बोर्ड, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में पदस्थापित किया है। इनमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल शाखाओं के इंजीनियर शामिल हैं। इलेक्ट्रिकल शाखा से 12, मैकेनिकल से 35 और सिविल शाखा से 350 कनीय अभियंताओं को पदस्थापित किया गया है। सभी अभियंताओं को एक सप्ताह के अंदर योगदान देने को कहा गया है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने इनकी बहाली की है। इससे शहरी आधारभूत संरचनाओं के विकास में तेजी आएगी। पटना मेट्रो के कार्यों को गति देने के लिए 11 सिविल, 4 इलेक्ट्रिकल और 4 मेकेनिकल अभियंताओं की तैनाती की गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने कहा है कि 397 अभियंताओं के पदस्थापन से सम्राट अशोक भवन, प्रशासनिक भवन, जल जीवन हरियाली मिशन जैसी योजनाओं के काम में और तेजी आएगी। जल निकासी, सड़क, नाला, पेयजल आपूर्ति, भवन निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में सुधार होगा। नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि हम शहरी ढांचे को सुदृढ़ और सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।