Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary Congratulates CM Nitish Kumar on Birthday Praises Development Achievements लालू परिवार ने बिहार को 15 साल में बनाया खटारा : सम्राट, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Deputy CM Samrat Chaudhary Congratulates CM Nitish Kumar on Birthday Praises Development Achievements

लालू परिवार ने बिहार को 15 साल में बनाया खटारा : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने 20 साल में विकास के शानदार आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। चौधरी ने लालू परिवार के आलोचना का जवाब...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 1 March 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
लालू परिवार ने बिहार को 15 साल में बनाया खटारा : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि एक यशस्वी राजनेता को लालू परिवार के गाली देने से उनकी उम्र लंबी हो रही है। वे अभी और 15 साल बिहार की सेवा करते रहेंगे। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे 66 करोड़ लोगों को महाकुम्भ आस्था और एकता का सागर दिखा, लेकिन कुछ लोगों को वह फालतू लगा, वैसे ही बिहार में 20 साल में नीतीश सरकार के विकास का शानदार ग्राफ, राजस्व में 15 गुना वृद्धि, 14.5 फीसद की तेज विकास दर और प्रति व्यक्ति आय का 7 हजार बढ़ कर 66 हजार रुपए होना राजद को कबाड़ लग रहा है। जिन्होंने 15 साल में बिहार को जर्जर सड़क, अपहरण उद्योग, बिजली-रहित गांव, जातीय हिंसा और 100 से ज्यादा नरसंहार दिये, उनका परिवार आज विकास का चकाचौंध प्रकाश नहीं देख पा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के सफल नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार ने गरीबी-अशिक्षा-बेरोजगारी और अपराध के अंधेरे से निकाल कर तेज विकास के प्रकाश की ओर जो यात्रा शुरू की है, उसे बार-बार जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा। 2025 के चुनाव में एनडीए 225 सीटें जीत कर लौटेगा। जनता विकास की लय नहीं टूटने देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।