सीयूईटी यूजी : तकनीकी खराबी के कारण नौ बजे की परीक्षा 11 बजे हुई शुरू
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित सीयूईटी यूजी की परीक्षा में सोमवार को सर्वर डाउन होने के कारण पहली पाली की परीक्षा 11 बजे शुरू हुई। परीक्षार्थियों ने कई सेंटरों पर हंगामा किया और परीक्षा...

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीयूईटी यूजी का आयोजन जारी है। सोमवार को सर्वर डाउन होने से परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। इससे सभी केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा देर से 11 बजे शुरू हो पायी। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कई सेंटर पर जम कर हंगामा भी किया। शहर के कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया और परीक्षा लेने की मांग की। पहली पाली में जीके व अंग्रेजी की परीक्षा थी। हालांकि विलंब होने से कई छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली की परीक्षा के लिए सात से 8:30 बजे तक प्रवेश था। परीक्षा नौ से 11 बजे तक होनी थी, लेकिन तकनीकी कारण से परीक्षार्थियों को सुबह में ही प्रवेश से रोक दिया गया।
धूप में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को केंद्रों के बाहर इंतजार करना पड़ा। पहली पाली की परीक्षा 11 बजे से एक बजे तक आयोजित हुई। परीक्षार्थियों को 10 बजे केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि कई सेंटर पर एक पाली में ही परीक्षा है। दूसरे शिफ्ट में परीक्षा नहीं होने के कारण परेशानी नहीं हुई। एनटीए के को-ऑर्डिनेटर डॉ. भारती नायक ने कहा कि सर्वर की समस्या के कारण पहली पाली की परीक्षा लेट से शुरू हुई। परीक्षा स्थगित होने से छात्र और अभिभावक को परेशानी हुई। थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन परीक्षा आयोजित की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।