Education Department to Release Teacher Transfer List Soon महिला शिक्षकों के तबादले की अगली सूची तीन दिनों में, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsEducation Department to Release Teacher Transfer List Soon

महिला शिक्षकों के तबादले की अगली सूची तीन दिनों में

शिक्षा विभाग तीन दिनों के अंदर महिला शिक्षकों के तबादले की अगली सूची जारी करेगा। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षिकाओं की सूची पहले जारी होगी। कुल एक लाख 90 हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
महिला शिक्षकों के तबादले की अगली सूची तीन दिनों में

शिक्षा विभाग तीन दिनों के अंदर महिला शिक्षकों के तबादले की अगली सूची जारी करेगा। सबसे पहले सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षिकाओं की सूची जारी होगी। इसके बाद बीपीएससी से चयनित शिक्षकों का। विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा कि छह चरणों के शिक्षकों का तबादला किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि एक लाख 90 हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया है। अंतिम में पुरुष शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया इस माह तक पूरा करने की कोशिश है। डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में छात्रों के गणित, विज्ञान और हिन्दी विषय की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि अप्रैल में विद्यार्थियों की पिछली कक्षा के पाठ का पुनर्भ्यास करायें। गणित पर मुख्य फोकस किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।