नॉलेजग्राम में इंवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन
पी2 पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल में इंवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन शनिवार को

पी2 पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल में इंवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ़ उषा विद्यार्थी उपस्थित रही। उन्होंने अपने भाषण से उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। काय्रक्रम की शुरूआत स्वागत गीत से हुई। स्कूल के निदेशक डॉ सीबी सिंह और प्राचार्या डॉ राधिका किझक्कुमकारा ने नवगठित परिषद के प्रति अपनी अकांक्षाएं साझा की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र स्टूडेंट्स कौंसिल के सदस्यों का औपचारिक शपथ ग्रहण था। इस वर्ष की परिषद का नेतृत्व रमनीत कौर चावला ने हेड गर्ल और दिव्य राज ने हेड बॉय के रूप में किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।