पीएम और संघ पर दिए बयान पर कांग्रेस नेता कन्हैया के खिलाफ केस दर्ज
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भाजपा के दानिश इकबाल ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि कन्हैया ने एक चैनल पर पीएम मोदी को संघी और आरएसएस को आतंकवादी कहा। भाजपा का...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संघ को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने रविवार को कोतवाली थाना में कन्हैया कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। भाजपा नेता का आरोप है कि कन्हैया कुमार ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संघी और आरएसएस को आतंकवादी कहा। भाजपा नेता का आरोप है कि कन्हैया ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जमानतीय धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को दिए लिखित आवेदन में भाजपा नेता दानिश इकबाल ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे में चुने हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह का बयान देना न केवल शर्मनाक है बल्कि यह सीधे-सीधे देश की संप्रभुता पर हमला है। आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी संगठन को बदनाम करने की कोशिश करने वाले ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, वैसे भी कन्हैया कुमार का इतिहास देशविरोधी गतिविधियों में शामिल टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़ा रहा है और वह बार-बार देश को अपमानित करने का काम करते रहे हैं। दानिश ने कहा कि हम भाजपा की लीगल टीम के साथ कोतवाली थाना पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज कराई। हमें पूरा विश्वास है कि कानून ऐसे देशविरोधी मानसिकता रखने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।