Prashant Kishor ready for early elections in Bihar explains why Nitish Kumar will not do this बिहार में समय से पहले चुनाव के लिए प्रशांत किशोर तैयार, बताया नीतीश ऐसा क्यों नहीं करेंगे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor ready for early elections in Bihar explains why Nitish Kumar will not do this

बिहार में समय से पहले चुनाव के लिए प्रशांत किशोर तैयार, बताया नीतीश ऐसा क्यों नहीं करेंगे

प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कहा कि बिहार में समय से पूर्व विधानसभा चुनाव होने की संभावना बहुत कम है। अगर ऐसा होता भी है तो उनकी जन सुराज पार्टी पूरी तरह तैयार है।

वार्ता पटनाTue, 25 Feb 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में समय से पहले चुनाव के लिए प्रशांत किशोर तैयार, बताया नीतीश ऐसा क्यों नहीं करेंगे

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने कहा कि अगर बिहार में समय से पहले विधानसभा चुनाव होते हैं, तो उनकी पार्टी इसके लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसा नहीं होने देंगे। क्योंकि वह एक दिन पहले भी अपनी सीएम की कुर्सी को नहीं छोड़ना चाहेंगे। बता दें कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में समय से पहले चुनाव की संभावना नहीं है। उन्होंने दावा किया कि सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहने के लिए आतुर हैं। इसलिए इस बात की संभावना बहुत कम है कि नीतीश जल्दी चुनाव कराएंगे। पीके ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के ये आखिरी दिन हैं। इसलिए वह आखिरी दिन तक अपनी कुर्सी पर बने रहने की पूरी कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें:दलित वोट बैंक पर डोरे डाल रहे प्रशांत किशोर? आंबेडकर संवाद में किया ये ऐलान

कभी नीतीश के करीबी रहे पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीते 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी का गठन किया था। वह बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। जन सुराज पार्टी ने 2024 के अंत में राज्य की चार सीटों (इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़) में हुए उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे थे। हालांकि, पार्टी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई। जन सुराज के चारों उम्मीदवारों को कुल 66 हजार से भी ज्यादा वोट मिले थे, जो कि कुल मतों का 10 फीसदी था।