Fraud in SSC Exam Nalanda s Roshan Mukhiya Arrested as Mastermind in Purnia Scam प्रतियोगिता परीक्षा में सेटिंग का मंजा खिलाड़ी नालंदा का रोशन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsFraud in SSC Exam Nalanda s Roshan Mukhiya Arrested as Mastermind in Purnia Scam

प्रतियोगिता परीक्षा में सेटिंग का मंजा खिलाड़ी नालंदा का रोशन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एसएससी की परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले में पटना के गर्दनीबाग से धर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 22 March 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगिता परीक्षा में सेटिंग का मंजा खिलाड़ी नालंदा का रोशन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया में एसएससी की परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले में पटना के गर्दनीबाग से धराया नालंदा जिले का रोशन कुमार उर्फ रोशन मुखिया इस खेल का मंजा खिलाड़ी है। अब तक पूर्णिया के मामले में यह बच रहा था। परन्तु जैसे ही पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो मामले में सबसे बड़े मास्टरमाइंड के रूप में रोशन मुखिया का नाम सामने आया। पुलिस के हाथ जैसे ही इसके गिरेबान तक पहुंचे कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में सेटिंग के खेल में इसके महारत भी सामने आने लगे। अब तक पूर्णिया में ऑन लाइन परीक्षा में फर्जीवाड़े के खेल के सरगना के रूप में कटिहार के रोशन कुमार मंडल का नाम सामने आते रहा है। परन्तु नालंदा के रोशन मुखिया के सामने कटिहार का रोशन महज प्यादा साबित हुआ। पुलिस को इस बात की भनक मिली है कि वर्ष 2016 से रोशन मुखिया फर्जीवाड़े के खेल का चैंपियन रहा है। इस वर्ष बिहारशरीफ में संचालित उसके ऑन लाइन सेन्टर पर एसएससी की परीक्षा में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था। जिसके बाद इस सेन्टर को सीज कर लिया गया था। इसके बाद इसने पटना के जगदेव पथ के समीप अलग नाम से सेन्टर संचालित किया था। यहां भी गड़बड़झाले के कारण सेन्टर को बंद करना पड़ा। इसके बाद इसका एक सेन्टर पटना के गर्दनीबाग में चल रहा है। जहां से इसके साथ इसके निवेशक मित्र राहुल राज की गिरफ्तारी हुई है। रोशन मुखिया के दो अन्य साथी इसके कारोबार के महत्वपूर्ण हिस्सेदार हैं। जिनकी जानकरी पुलिस हाथ लग गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।