Purnea District Road Safety Committee Meeting Focuses on Traffic Issues and Safety Measures जिस सड़क पर एक से अधिक बार दुर्घटना वहां लगेगा रैंबल स्पीड ब्रेकर, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea District Road Safety Committee Meeting Focuses on Traffic Issues and Safety Measures

जिस सड़क पर एक से अधिक बार दुर्घटना वहां लगेगा रैंबल स्पीड ब्रेकर

-फोटो : 42: पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ह

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 29 April 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
जिस सड़क पर एक से अधिक बार दुर्घटना वहां लगेगा रैंबल स्पीड ब्रेकर

पूर्णिया, वरीय संवाददाता।

जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें सड़क अतिक्रमण, सड़क मरम्मती और जाम की समस्या को लेकर भी विस्तृत समीक्षा किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सड़क अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलायें साथ ही अवैध पार्किंग, बिना निबंधित वाहन परिचालन,ओवरलोडिंग, निर्धारित रूट से इतर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना स्थल पर हुई दुर्घटना का विस्तृत आकलन का रिपोर्ट करें, ताकि इसमें कमी लाने के लिए ठोस प्लान बने। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों का आंकड़ा उपलब्ध कराने तथा संबंधित थाने को दुर्घटनाओं में पीड़ितों को एंबुलेंस उपलब्धता का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। जिले में जिस किसी स्थान पर एक से अधिक बार सड़क दुर्घटना घटित हो गई है, उस स्थान पर अचूक रूप से रैंबल स्पीड ब्रेकर का निर्माण करवाएं। साथ ही उन सभी स्थलों की नियमित निगरानी कर दुर्घटना में कमी लाने हेतु लगातार प्रयास करें। पुलिस थानों द्वारा औचक रूप से मॉक ड्रिल के रूप में क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर कॉल कर यह जांच करें कि एंबुलेंस मंगाए जाने पर समय से पहुंच पा रही है या नहीं, इससे उनकी तत्परता का आकलन भी किया जा सकेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री, अपर समाहर्ता रवि राकेश, एसडीएम पार्थ गुप्ता, डीएसपी मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

-सड़क व पुल निर्माण के दौरान नियमित रूप सेसाइट का विजिट करें :

-सड़क निर्माण और पुल निर्माण के संबंधित अभियंता को निर्देश दिया गया कि सड़क को मोटरेबल रखने हेतु नियमित रूप से साइट का विजिट करें। जिले में दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित स्थलों की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि सभी चिन्हित स्थलों पर रोड एजेंसी के कार्यपालक अभियंता स्वयं जाकर देखें तथा वहाँ दुर्घटना को कम करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यातायात व्यवस्था में आवश्यक सुधार एवं यातायात पुलिस कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था आदि को लेकर भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग, ओवरस्पीड करने वाले वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही करें। ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके और और किसी के भी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन न किया जा सके।

-अवैध पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान :

अवैध वाहन पार्किंग को लेकर लगातार अभियान चलाते रहने के लिए कहा गया। पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को सभी आवश्यक एवं महत्त्वपूर्ण स्थलों पर अनिवार्य रूप से साइनेज लगाने के लिए कहा गया। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा, हिट एंड रन मामले, सड़क संबधी कमियों का न्यूनीकरण, सुरक्षित वाहन चालन, घायलों की मदद, दुर्घटना दावा, चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा को लेकर की गई करवाई, शहर में जाम की समस्या, यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता आदि को लेकर विस्तृत समीक्षा कर संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। हिट एंड रन के शत प्रतिशत मामले को पूरी गंभीरता से लेकर मुआवजा हेतु त्वरित करवाई करें। मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत जांच एवं कार्रवाई को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया।

-बैठक में स्कूली वाहनों की जांच पर भी चर्चा :

बैठक में स्कूली वाहनों की जांच, स्वास्थ्य विभाग -शिक्षा विभाग -पंचायती राज विभाग पुलिस एवं यातायात विभाग, पथ निर्माण विभाग ,नगर निगम ,एनएचएआई इत्यादि की भूमिका पर विचार विमर्श किया गया और संबंधित विभागों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को सड़क पर बने डिवाइडर को पेंट करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा हेलमेट की जांच नियमित रूप से अभियान चला कर करने के लिए कहा गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय के पठन-पाठन में बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन, पेंटिंग कंपटीशन, विचार गोष्ठी का आयोजन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।