Reade made garments lovers should read this news as GST may be increased soon रेडीमेड कपड़ों के शौकीन हैं तो पढ़ लें यह खबर, इस वजह से बढ़ सकती है कीमत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Reade made garments lovers should read this news as GST may be increased soon

रेडीमेड कपड़ों के शौकीन हैं तो पढ़ लें यह खबर, इस वजह से बढ़ सकती है कीमत

1500 रुपये तक की कीमत वाले रेडीमेड कपड़ों पर 5 प्रतिशत, 1500-10,000 रुपये की कीमत वालों पर 18 प्रतिशत और 10,000 रुपये से अधिक कीमत वाले कपड़ों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश की गयी है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाFri, 6 Dec 2024 10:18 AM
share Share
Follow Us on
रेडीमेड कपड़ों के शौकीन हैं तो पढ़ लें यह खबर, इस वजह से बढ़ सकती है कीमत

बिहार समेत देशभर में महंगे रेडीमेड कपड़ों पर जीएसटी की दर में बढ़ोतरी हो सकती है। जीएसटी काउंसिल महंगे रेडिमेड कपड़ों पर जीएसटी की दरें बढ़ाने पर विचार कर रही है। जानकारी के अनुसार, 2 दिसंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में सिले-सिलाये कपड़ों पर जीएसटी की दरों के लिए तीन स्लैब निर्धारित करने का सुझाव दिया गया है। इसका असर रेडीमेट कपड़ों की कीमतों पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

इसे लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता वाली मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने यह सुझाव दिया है। इसमें 1500 रुपये तक की कीमत वाले रेडीमेड कपड़ों पर 5 प्रतिशत, 1500-10,000 रुपये की कीमत वालों पर 18 प्रतिशत और 10,000 रुपये से अधिक कीमत वाले कपड़ों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश की गयी है। इस सुझाव पर 21 दिसंबर को जैसलमेर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में निर्णय लेने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 12 अस्पतालों में होगी DNB की पढ़ाई, एडमिशन कौन ले सकता है, जानें

वहीं, सूत्रों के अनुसार जैसलमेर में होने वाली अगली बैठक में जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी के प्रमुख प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा और टर्म लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर छूट मिलने की संभावना है। इन सबका लाभ आमलोगों को मिलेगा।