Ayushman Card Camp in Simri Bakhtiyarpur Free Health Benefits from May 26-28 जरूरी कागजात के साथ शिविर में आकर बनाएं कार्ड, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsAyushman Card Camp in Simri Bakhtiyarpur Free Health Benefits from May 26-28

जरूरी कागजात के साथ शिविर में आकर बनाएं कार्ड

सिमरी बख्तियारपुर में 26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन किया गया है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी राम विलासी दास ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 28 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
जरूरी कागजात के साथ शिविर में आकर बनाएं कार्ड

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र के आलोक में एवं जिला पदाधिकारी सहरसा के निर्देशानुसार नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन किया गया है। यह विशेष शिविर 26 मई से 28 मई तक नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में संचालित किया जा रहा है। मंगलवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी राम विलासी दास ने वार्ड नंबर 12, 20, 15, 14 और 11 में चल रहे शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुँचकर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से बातचीत कर उनका फीडबैक भी लिया।

नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिन लोगों का अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वे शिविर स्थल पर आधार कार्ड, राशन कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होकर मुफ्त में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकते हैं। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद लल्लू सिंह, डिंपल यादव, दिनेश मालाकार, मिथिलेश चौधरी, पवन केसरी, हसनैन मोहसिन, बिट्टू मिश्रा, फैजान आलम, रागिब आलम, बीरबल कुमार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।