एक साथ चार घरों में लाखों की चोरी
रजवाडा गांव में रविवार रात अज्ञात चोरों ने चार घरों में लाखों की चोरी की। पीड़ित गृहस्वामियों ने थाने में आवेदन देकर चोरी गई संपत्ति की बरामदगी और अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चोरी...

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत रजवाडा गांव में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा एक साथ चार घरों से लाखों की चोरी कर हडकंप मचा दिया।चोरी की घटना के बाबत पिडित गृहस्वामी ने अलग अलग आवेदन थाना में देकर चोरी गई सामान नगदी जेवरात कि बरामदगी करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करने कि मांग किया है।थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार रजवाडा गांव निवासी विट्टू कुमार, कमलेश्वरी यादव, कल्याणी देवी, भवानी देवी के घर का खिडक़ी तोड़कर नगदी करीब तीस हजार, मोबाइल, व सोने का जेवरात सहित कपडा कि चोरी कर लिया।जबकि कुछ सामान घर से कुछ दूरी पर बांस बाडी में बिखरा मिला।जबकि घटना के बाद पिडित परिवारों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई।वहीं गांव में एक साथ चार घरों में हुई चोरी से आमजनों में दहशत व्याप्त है।घटना के बाबत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।