Saharsa District Review Meeting Banks Urged to Increase Credit Deposit Ratio Above 70 70 प्रतिशत से अधिक करें साख जमा दर, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSaharsa District Review Meeting Banks Urged to Increase Credit Deposit Ratio Above 70

70 प्रतिशत से अधिक करें साख जमा दर

सहरसा में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में बैंकों की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी बैंकों को साख जमा अनुपात 70% से अधिक करने की सलाह दी गई। कृषि एवं एमएसएमइ योजनाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 27 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
70 प्रतिशत से अधिक करें साख जमा दर

सहरसा, नगर संवाददाता । समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समीति एवं परामर्शदात्री समीति की त्रैमाशिक बैठक (वित्तीय वर्ष 2024-25 की मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ) आयोजित की गयी। जिला के साख जमा अनुपात 69.56 फीसदी के अनुपात में वृद्धि कर सभी बैंक को अगले समीक्षा में 70 फीसदी से अधिक करने का सलाह दिया गया। दिसम्बर तिमाही तक जिले का वार्षिक साख योजना में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 67.90 फीसदी रही है। अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी योजनाओं की सफलता प्रमुखतया सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर ही निर्भर करता है।

अतः योजनाओं के वित्त पोषण में समुचित उदारता रखें। विशेषकर कृषि एवं एमएसएमइ प्रक्षेत्र से जुडी योजनाओं में ससमय वित्तपोषण करें क्योंकि इस जिले की अर्थव्यवस्था इन्ही क्षेत्रों पर सर्वाधिक आधारित है। उन्होंने कहा कि लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करें। जिससे सीडी रेसियो में अपेक्षित प्रगति हो सके एवं लाभुक अपनी व्यापारिक गतिविधि को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने विभिन्न विभागों तथा बैंकों को बैठक कर आवेदनों की अद्दतन स्थिति की समीक्षा करने को भी कहा। निर्देश दिया कि पीएमएफएमई योजना के वार्षिक लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ऋण स्वीकृत करने की प्रगति को बढ़ाएं और जीविका योजना में लक्ष्य प्राप्ति करने पर विशेष बल दिया गया।कृषि आधारित संरचना के विकास के लिए नाबार्ड की एआईएफ योजना में बैंकों को वित्त प्रदान करने का आग्रह किया।जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मो अरशद हुसैन ने उपस्थित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों से मुद्रा, स्वनिधि, जीविका, पीएमएफएमइ इत्यादि योजनाओं के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन एवं संवितरण कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। |

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।