Aditya Narayan Mishra s 5th Death Anniversary Celebrated with Honors and Youth Dialogue in Bhathgama प्रयास पूरे संकल्प के साथ करें,अंत में सफलता जरूर मिलती है : विकास वैभव, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsAditya Narayan Mishra s 5th Death Anniversary Celebrated with Honors and Youth Dialogue in Bhathgama

प्रयास पूरे संकल्प के साथ करें,अंत में सफलता जरूर मिलती है : विकास वैभव

दलसिंहसराय के भटगामा में मिथिला सेवी आदित्य नारायण मिश्र की पांचवीं पुण्यतिथि पर सम्मान दिवस समारोह और युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई सम्मानित अतिथियों ने भाग लिया और विशिष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 20 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
प्रयास पूरे संकल्प के साथ करें,अंत में सफलता जरूर मिलती है : विकास वैभव

दलसिंहसराय। शहर के भटगामा स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में रविवार को मिथिला सेवी आदित्य नारायण मिश्र के पांचवें पुण्यतिथि पर सम्मान दिवस समारोह एवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार चौधरी ने एवं संचालन पीके झा प्रेम ने किया। सुशांत चन्द्र मिश्र के संयोजन एवं वरिष्ठ साहित्यकार तथा पत्रकार चांद मुसाफिर के संरक्षण में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पुण्यतिथि पर सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सभी सम्मानित अतिथि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर मिथिला क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिये मिथिला सेवी डॉ. सत्यनारायण महतो, दिलीप कुमार चौधरी, विजय शंकर झा, पीके झा प्रेम, विकास चन्द्र मिश्र तथा मनीष कुमार झा के अलावे डॉ. कृष्ण मुरारी झा, सुमित सुमन तथा सीने अभिनेता अमिय कश्यप को पाग अंगवस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक विकास वैभव ने कहा कि अगर पूर्ण संकल्प से हम प्रयास करें तो एक दिन निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। आगे उन्होंने कहा कि जहां संभावनाएं दिखती नहीं, वहीं सब कुछ छुपा होता हैं। प्रारंभ में आगतों का स्वागत कवि डॉ सचिदानंद पाठक एवं प्रिति प्रियदर्शिनी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन निदेशक सुशांत चन्द्र मिश्र ने किया। कार्यक्रम में नर नारायण अवधेश, राजकुमार, राजा बाबू, विजय मिश्र, सतीश चन्द्र झा, डॉ ईश्वर करुण, डॉ.परमानन्द लाभ, डॉ. नारायण यादव, डॉ. कृष्ण मुरारी झा, डॉ. बिनोद हसौडा, सीताराम शेरपुरी, अनिल झा, पवन राय सहित छात्र-छात्रा एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।