ब्रह्मज्ञान से ही भारत की अंतर्चेतना होगी जागृत : आस्था
शाहपुर पटोरी में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा वाचन का भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 1101 कन्याओं द्वारा गंगा जल से भरे कलश की भव्य यात्रा से हुई। साध्वी आस्था भारती ने कथा वाचन किया,...

शाहपुर पटोरी। पटोरी में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा वाचन का भव्य आगाज हुआ। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें 1101 कन्याओं ने सिर पर गंगा जल से सिक्त कलश लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों का परिभ्रमण किया। यह यात्रा शांति, सद्भाव और आध्यात्मिकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु, साध्वी, संत व सेवादार भी शामिल रहे। कलश यात्रा में आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी यादवेंद्रानंद, स्वामी सुकर्मानंद, संजय सिंह, वीरेंद्रानन्द, राम भवन चौधरी, डॉ बीएल मंडल , रामचंद्र चौधरी, जिला केसरी विश्वेश्वर ठाकुर, विजयकांत राय आदि मौजूद थे। संध्या काल में आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी आस्था भारती ने श्री मद्भागवत कथा वाचन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ विकास पांडेय, पूर्व विधायक विद्या सागर सिंह निषाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया कथावाचन के पहले दिन उन्होंने कहा कि ब्रह्मज्ञान से ही भारत की सुषुप्त अंतर्चेतना जागृत होगी। उन्होंने भागवत माहात्म्य, गोकर्ण उपाख्यान आदि प्रसंगों का मर्म समझाया। कथावाचिका ने भुक्ति-मुक्ति के शाश्वत मार्ग को प्रशस्त करते हुए वास्तविक सुख के विषय पर कई प्रेरक प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि जिसका अंत:करण सुंदर और पवित्र है, वही वास्तव में सुखी है। मनुष्य का अंत:करण तभी सुंदर और पवित्र हो सकता है, जब वह अपने वास्तविक स्वरूप से परिचित हो जाएगा और यह केवल अध्यात्म के द्वारा ही संभव है। कार्यक्रम में संस्था की गायिका साध्वी सर्वज्ञा भारती , साध्वी अवनि भारती , साध्वी विनयप्रदा भारती , साध्वी सुमन भारती, वायलिन वादिका साध्वी मणिमाला भारती, सितार वादिका साध्वी वीणा भारती , साध्वी संगीता भारती , बांसुरी वादिका साध्वी उज्जेशा भारती , ऑर्गन वादिका साध्वी संपूर्णा भारती , साध्वी दीपा भारती , ऑक्टापैड वादिका साध्वी सारिका भारती , गायक गोपाल कुमार, कैलाश कुमार श्रेष्ठ ,तबला वादक पार्थ , स्वामी करुणेशानंद , ढोलक वादक पवन कुमार ने सुमधुर भजनों के द्वारा श्रोताओं को भक्ति में विभोर हो उठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।