दो माह पूर्व निर्मित नाले का ढक्कन क्षतिग्रस्त
शाहपुर पटोरी के वार्ड 5 में 15वीं वित्त आयोग द्वारा निर्मित सड़क एवं नाला मात्र दो माह में क्षतिग्रस्त हो गया है। 24.47 लाख रुपए की लागत से बनी इस आरसीसी सड़क का गुणवत्ता में कमी के कारण उद्घाटन के बाद...

शाहपुर पटोरी। नगर परिषद शाहपुर पटोरी के वार्ड 5 में दो माह पूर्व निर्मित सड़क एवं नाला क्षतिग्रस्त होने लगा है। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा निर्गत 15वीं वित्त आयोग की 24.47 लाख रुपए की लागत से इस आरसीसी सड़क एवं नाले का निर्माण किया गया था। बेहतर गुणवत्ता नहीं होने के कारण उद्घाटन के मात्र दो माह बाद ही नाले का ढ़क्कन क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण उस मार्ग से चलने वाले लोगों को कठिनाई होने लगी है। सड़क व नाले का निर्माण वार्ड 5 में संजय सहनी के घर से वीणा देवी के घर तक किया गया है। निर्माण के कुछ ही माह बाद नाले के ढक्कन के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।