सरायरंजन में जलसंसाधन मंत्री ने लोगों को दिलाई जदयू की सदस्यता
सरायरंजन में जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई। उन्होंने नए सदस्यों को सम्मानित किया और विभिन्न पंचायतों में विवाह समारोह में...

सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने क्षेत्र भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री चौधरी ने दो दर्जन से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता ग्रहण दिलाई। इस दौरान श्री चौधरी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण करने बाले युवाओं एवं युवकों को माला,अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मंत्री ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विवाह समारोह में भी भाग लिया और इस दौरान बर बधू को आशीर्वाद दिया। मौके पर उप प्रमुख संजीव कुमार ठाकुर, जिप सदस्य अरूण कुमार गुप्ता,मुखिया राजीव कुमार झा, विशाल कुमार, नीरज कुमार झा, उमेश चन्द्र झा, रामलाल झा, विधाधर मिश्र, राजीव कुमार मिश्र, सुशील मिश्र, परमानंद मिश्र, अजय राय, जवाहर राम, दयानंद दास, भोला कुमार, दीपक महाराज, अजीत झा, गौतम गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।