बिहार में अकेले अपने संगठन के दम पर चुनाव लड़ेगी बसपा: सांसद
दिनारा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में सरकार पर बरसे नेता रे नहीं, बल्कि अकेले अपने संगठन के दम पर चुनाव लड़ेंगे। कहा बसपा की यह बैठक पार्टी की बढ़ती सक्रियता का संकेत देती है। आने

दिनारा, एक संवाददाता। बसपा की शनिवार को दिनारा की एक मिल में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक की गई। मुख्य अतिथि नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम व प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता राजू पटेल व संचालन साजिद हुसैन ने किया। बैठक में राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीएसपी बिहार में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। पूरा विश्वास है कि बिहार में सत्ता की चाभी हमारे हाथों में होगी। हम किसी भी पार्टी के सहारे नहीं, बल्कि अकेले अपने संगठन के दम पर चुनाव लड़ेंगे। कहा बसपा की यह बैठक पार्टी की बढ़ती सक्रियता का संकेत देती है।
आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा और भी जोरदार प्रचार अभियान चलाया जाएगा। बसपा का एक-एक कार्यकर्ता इस बार के विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के पक्ष में है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बहन मायावती के नेतृत्व में बिहार में बहुजन सरकार बनानी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती व चुनावी मुहिम तेज करने का टास्क दिया। कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें बाबा साहेब के संविधान को कमजोर करने पर तुली हैं। इस बार जनता हर एक चीज का हिसाब लेगी। दिनारा समेत बिहार में इस बार सत्ता परिवर्तन तय है। बसपा निर्णायक भूमिका निभाएगी। उन्होंने दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों और अल्पसंख्यकों से एकजुट होकर सामंती ताकतों का विरोध करने की अपील की। जोर देकर कहा कि बसपा ही सच्चे सामाजिक न्याय की गारंटी है। मौके पर संजय मंडल, संजय प्रधान, पवन कुमार, जितेंद्र राम, दिनेश राम, डॉ. मुन्ना कुशवाहा, रामू चौधरी, महेंद्र चौधरी, बिजेंद्र राम, संतोष यादव, जनार्दन राम, दीपक कुमार आदि थे। फोटो नंबर-18 कैप्शन- बैठक को संबोधित करते प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।