रिश्वत मामले में मंत्री ने लिया संज्ञान, हटाए गए सदर सीओ
(पेज चार)ग ने जिला समाहर्त्ता को दूसरे अधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश जारी किया है। बताया जाता है कि शनिवार 24 मई को सासाराम सदर

सासाराम, निज संवाददाता। सासाराम सदर अंचल के डाटा इंट्री ऑपरेटर की 1.10 लाख रुपये घूस लेते हुई गिरफ्तारी को राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने गंभीरता से लिया है। जमीन के दाखिल-खारिज मामले में सौदेबाजी में डाटा इंट्री ऑपरेटर की हुई गिरफ्तारी के बाद सदर अंचल अधिकारी पर गाज गिरी है। सासाराम सदर के अंचल अधिकारी सुधीर कुमार ओंकारा को हटाते हुए पटना मुख्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं विभाग ने जिला समाहर्त्ता को दूसरे अधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश जारी किया है। बताया जाता है कि शनिवार 24 मई को सासाराम सदर अंचल के डाटा इंट्री ऑपरेटर को पटना की निगरानी विभाग की टीम ने 1.10 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था।
सासाराम के प्रतापगढ़ के युवक पंकज कुमार ने निगरानी को सूचना दी थी कि एक दाखिल-खारिज के मामले में डीसीएलआर के आदेश के बावजूद सासाराम के अंचल अधिकारी दाखिल-खारिज नहीं कर रहे थे। उसके बदले एक लाख 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। वहीं सासाराम सदर अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास को निगरानी की टीम ने एक लाख 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि राज्य सरकार का भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। भ्रष्टाचार को किसी भी परिस्थिति और किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कहा कि सासाराम के अलावे मधुबनी के जयनगर की अंचल अधिकारी कुमारी सुजाता को हटाया गया है। दोनों अंचल अधिकारियों को अंचल कार्यालयों से हटाकर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। विदित हो कि सासाराम अंचल अधिकारी पर पहले से कई मामलों में कार्रवाई के लिए विभाग को पत्राचार किया गया था। वहीं रिश्वत कांड में स्वयं मंत्री ने संज्ञान लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।