नेपाल और भारत के प्रसिद्ध पहलवानों के दंगल के साथ महायज्ञ संपन्न
जनकपुरधाम में रौतहट के मौलापुर नगरपालिका के पतोराधाम में आयोजित मधानी महायज्ञ का अंतिम दिन कुश्ती कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। नेपाल और भारत के प्रसिद्ध पहलवानों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि नागेंद्र यादव...

जनकपुरधाम। रौतहट जिला के मौलापुर नगरपालिका के पतोराधाम में आयोजित मधानी महायज्ञ का अंतिम दिन प्राचीन खेल दंगल (कुश्ती) कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। दंगल कार्यक्रम में नेपाल और भारत के मशहूर पुरुष और महिला पहलवानों की विशेष भागीदारी रहती है। पतौराधाम के दंगल कार्यक्रम में नेपाल के विभिन्न हिस्सों से आये पहलवान त्रिलोकी यादव, बाब हरिओम, नमरता, मोख्तार अली अनोखा साह भाग लिए थे। इसी प्रकार, केरल के कट्टपा पहलवान, हसल पहलवान, उत्तराखंड के मेंटल पहलवान, अजगर पहलवान, बुकैम्प पहलवान, जम्मू-कश्मीर के जावेद अली और यामीन पहलवान भाग दंगल में भाग लेकर अपने दमखम का प्रयोग किया। झारखंड से एप्पल पहलवान, गोरखपुर से खुशी पहलवान, गोपालगंज बिहार से पायल पहलवान, हरियाणा से काजल पहलवान, बंगाल से हुकुम सिंह, धमाका पहलवान, बनारस से प्रिंस पहलवान सहित स्थानीय पहलवान भी शामिल थे।
मुख्य अतिथि के रूप में मौलापुर नगर पालिका के डिप्टी मेयर नागेंद्र यादव और मेयर रीनाकुमारी साह की अध्यक्षता में आयोजित दंगल कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सभी पहलवानों ने धोविया पाठ,नाग फांस सहित कई पैतरेबाजियों का प्रयोग किया।जिसे देखकर दर्शक काफी रोमांचित हुए। मौलापुर नगर पालिका क्षेत्र के पतौराधाम स्थित धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन एवं ऐतिहासिक पुरातात्विक महादेव मंदिर को सूचीबद्ध करने के संकल्प के साथ शुरू हुआ मधानी महायज्ञ पांच दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।