माली-माधोपुर अनंत सड़क जर्जर, लोगों का आवागमन मुश्किल
शिवहर प्रखंड का माली-माधोपुर अनंत सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है। यह सड़क तीन साल पहले बनी थी, लेकिन मात्र दो साल में ही यह क्षतिग्रस्त हो गई। विद्यार्थियों...

शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिवहर प्रखंड का माली-माधोपुर अनंत सड़क एकदम जर्जर एवं क्षतिग्रस्त है। इस कारण इस होकर लोगों का आना-जाना मुश्किल बना हुआ है। करीब 3 किलोमीटर लंबे इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करीब तीन वर्ष पूर्ण कराया गया था। लेकिन दो वर्ष के अंदर ही यह सड़क पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गया है। जगह-जगह सड़क उखड़ गया है। साथ ही जगह-जगह गड्ढे भी हो गए हैं। ग्रामीण मंगल प्रसाद ने बताया कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। इतना ही नहीं माली से बिसाही जाने वाली सड़क भी एकदम जर्जर और क्षतिग्रस्त है। जिससे उसे होकर आना-जाना भी लोगों का मुश्किल बना हुआ है। माली से बिसाही जाने वाली सड़क में ही जिले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान के जवाहर नवोदय विद्यालय भी है। सड़क के जर्जर रहने के कारण जवाहर नवोदय विद्यालय जाने में भी लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर सीबीएसई बोर्ड का जवाहर नवोदय विद्यालय में परीक्षा सेंटर रहता है। जिस कारण परीक्षा के समय विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को आने-जाने में काफी कठिनाई होती है। यह सड़क शिवहर प्रखंड के कई गांवों को जोड़ती है। इस सड़क होकर लोग पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में आते जाते हैं। जिससे इस सड़क पर वाहनों का भी अत्यधिक दबाव रहता है। खासकर बरसात में बेलवा होकर आवागमन बाधित होने पर इस होकर ही लोग आते जाते हैं। यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन है। ग्रामीण कार्य विभाग कि कन्या अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर आवश्यक प्रक्रिया चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।