जिले में आंबेडकर जयंती आज : होंगे कई कार्यक्रम
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस सप्ताह भर मौसम का रहेगा ऐसा ही हाल, छाए रहेंगे आंशिक बादलरात में लग रही लोगों को ठंड, मौसम को देख सहमे किसानसीवान, हिप्र। जिले में रविवार की दोपहर एक बार फिर से मौसम...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आंबेडकर स्मृति पार्क में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 जयंती सोमवार को समारोहपूर्वक मनाई जायेगी। इस मौके पर शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर से भव्य व विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी। शोभा यात्रा महादेवा रोड, जेपी चौक, बबुनिया मोड़, रेलवे स्टेशन, टाउन थाना होकर आंबेडकर स्मृति पार्क पहुंचेगी, जहां सभा में तब्दील हो जायेगी। आंबेडकर स्मृति पार्क में आंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। कार्यक्रम की शुरुबात बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ होगी। संविधान निर्माता के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल जनमत के मुख्य संपादक नीरज भाई पटेल व मिशन गायिका अलका राव अग्निहोत्री होंगी। आंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष डॉ. एस के अमन, सचिव डॉ. इंद्र मोहन कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, वरीय उपाध्यक्ष डॉ. एन के प्रसाद, डॉ. आर शंकर, डॉ. विश्वजीत कुमार, डॉ. राजेश रंजन, डॉ. शंभू कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार सुमन, अनुसूचित जाति- जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार रंजन, जिला सचिव ललन बैठा, कोषाध्यक्ष श्री रामदास, वरीय उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद, बाल कुंवर साह डॉ. मुकेश कुमार रंजन, प्रेम कुमार मांझी, अरुण कुमार राम, रंजय कुमार, रामनरेश बैठा, शैलेन्द्र चौधरी, अमरेंद्र कुमार अमन, गणेश राम, हरे राम, प्रमोद कुमार रंजन, केशव कुमार राम, परसराम, विश्वकर्मा मांझी व मोतीलाल बौद्ध आदि उपस्थित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।