Coordination Meeting Between SSB and Police to Curb Smuggling and Social Crimes नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधि रोकने के लिए एसएसबी व पुलिस ने की बैठक, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsCoordination Meeting Between SSB and Police to Curb Smuggling and Social Crimes

नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधि रोकने के लिए एसएसबी व पुलिस ने की बैठक

सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी व असमाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसबी व पुलिस अधिकारियों ने की समन्वय बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 16 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधि रोकने के लिए एसएसबी व पुलिस ने की बैठक

दिघलबैंक, एक संवाददाता। आपसी समन्वय से सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी व असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसबी और पुलिस अधिकारी के बीच मंगलवार को मोहमारी कैंप में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, एएसआई विक्रम कुमार तथा 12वीं वाहनी ई कंपनी के प्रभारी सहायक कमांडेंट सतपाल शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान, आपसी तालमेल बनाये रखने, सूचनाओं का आदान प्रदान करने, नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने तथा सीमा की सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद जानकारी देते हुए कंपनी प्रभारी ने बताया कि ऐसे तो सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा हीं एसएसबी के जवान तो सीमा के अंदर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाये रखती है। ऐसे में आपसी समन्वय की आवश्यकता और अधिक हो जाती है और इसी कारण समय-समय पर पुलिस बल और एसएसबी के जवानों के बीच इस प्रकार की समन्वय बैठक का आयोजन किया जाता रहता है। बैठक के दौरान एसएसबी के जवान और पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए एक दूसरे के सहयोग से कार्य करने पर सहमति जताई। साथ हीं मिलकर यह निर्णय लिया कि सीमा पार हो रहे तस्करी पर पूर्ण रूपेण नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे। इसके लिए लगातार संयुक्त पेट्रोलिंग किया जाएगा। साथ ही सीमा के आस पास दिखने वाले किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति की जानकारी तुरंत ही एक दूसरे से साझा करेंगे और किसी भी प्रकार के समाज अथवा देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए साझा प्रयास भी सीमा पार के पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।