16 सौ मीटर दौड़ में मुकेश व 800 सौ मीटर में मनीषा, लीलावती रहीं प्रथम
बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को छात्र-छात्राओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें लीलावती कुमारी और मुकेश कुमार ने क्रमशः 800 मीटर...

बसंतपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को छात्र - छात्राओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। उद्घाटन गोपालपुर नवादा निवासी गांधी कुमार यादव व विशिष्ट अतिथ आदित्य कुमार, संजीत कुमार, धीरज कुमार, चन्दन सिंह, बिटू कुमार शिक्षक रोहित शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। बसंतपुर प्रखंड परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि गांधी कुमार यादव ने कहा कि धावकों का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन हमेशा होना चाहिए। फिजिकल इंस्ट्रक्टर बालेश्वर राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 800 सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में लीलावती कुमारी व मनीषा कुमारी प्रथम, छोटी कुमारी द्वितीय और सोनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की। जबकि 1600 मीटर की दौड़ में मुकेश कुमार ने प्रथम, उत्तम कुमार ने द्वितीय और बब्लू कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं टॉप 15 में छात्र चन्दन कुमार, मुन्ना यादव, सूरज कुमार, राहुल राज, कृष्ण यादव, एम सूरज, पंकज कुमार, विक्की समेत टॉप 15 छात्रा में पुतुल कुमारी, किरण देवी, शालू कुमारी, रूमा कुमार, रानी कुमारी, रूपा कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रभा कुमारी, रिंकी कुमारी, पूजा कुमारी, चंचल कुमारी इन सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मेमोंटो व मेडल से सम्मानित किया गया। फिजिकल इंस्ट्रक्टर बालेश्वर राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले 28 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने ने बताया कि बिहार होमगार्ड की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं का रैली ट्रायल का आयोजन प्रत्येक माह में किया जाता है । मौके पर रविन्द्र महतो, शिक्षक शैलेश कुमार, अच्छेलाल प्रसाद, अरविंद सोनी फौजी विशाल कुमार, विकास यादव, मनीष कुमार महतो आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।