Sudden Rain and Strong Winds Damage Wheat Crop in Hasanpura हसनपुरा में अचानक बारिश से गेहूं की फसल की क्षति, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSudden Rain and Strong Winds Damage Wheat Crop in Hasanpura

हसनपुरा में अचानक बारिश से गेहूं की फसल की क्षति

हसनपुरा में गुरुवार को अचानक आई बारिश और तेज हवा से किसानों की गेहूं की फसल भींग गई। किसान कटाई में व्यस्त थे, लेकिन मौसम ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। विशेषज्ञों के अनुसार, पक चुकी फसल पर बारिश से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 11 April 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
हसनपुरा में अचानक बारिश से गेहूं की फसल की क्षति

हसनपुरा। गुरुवार की दोपहर अचानक बारिश व तेज हवा से किसानों के खेतों में लगी गेहूं की पकी फसल भींग गए। जिससे किसानों में काफी उदासी देखी गई। फिलहाल किसान अपने खेतों में गेहूं की पकी फसल को काटने में जुटा हुआ था। कुछ किसान अपनी कटनी को पूरा भी कर चुके थे। कुछ किसान खेतों में बोझे बांध दवनी करवाने के फिराक में थे कि तभी अचानक गुरुवार की बारिश और तेज हवा के कारण किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है। खेत में पड़ी गेहूं की फसल से बेहतर उपज मिलने की उम्मीद धराशायी हो गई है। कृषि के जानकारों की माने तो गेहूं पक जाने के बाद अगर बारिश होती है तो गेहूं के दाने काले पड़ने लगते है। जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।