Task Force Meeting in Hasanpura to Combat Acute Encephalitis Syndrome and Heatwave मस्तिष्क ज्वर व चमकी बुखार से संबंधित टॉस्क फोर्स की बैठक।, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTask Force Meeting in Hasanpura to Combat Acute Encephalitis Syndrome and Heatwave

मस्तिष्क ज्वर व चमकी बुखार से संबंधित टॉस्क फोर्स की बैठक।

हसनपुरा, एक संवाददाता।1957 में स्थापित सिहौता बंगरा हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी से प्लस टू की पढ़ाई बाधित

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 12 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
 मस्तिष्क ज्वर व चमकी बुखार से संबंधित टॉस्क फोर्स की   बैठक।

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सीएचसी में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक का आयोजित किया गया। यह बैठक बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में किया गया। जहां प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी व उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं इस दौरान बीडीओ ने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही चमकी बुखार व मस्तिष्क ज्वर को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने "चमकी को धमकी" देते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने पंचायत में हिट वेब व चमकी बुखार को लेकर सतर्क रहें। चमकी बुखार से बचाव हेतु बच्चे को कड़ी धूप में ना निकलने देने, खाली पेट रात को बच्चे को ना सोने देने, बच्चे को रात में सोते समय कुछ मीठा खिलाने तथा चमकी बुखार से संबंधित लक्षण दिखाई देने की स्थिति में 102 नंबर पर एंबुलेंस सेवा या फिर टैग किए गए स्थानीय वाहन से तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को बिना किसी देरी के ससमय पहुंचाने से संबंधित जानकारी दी गई। मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्रा, बीसीएम सुनिता कुमारी, डब्ल्यूएचओ मानिटर आनंद सिंहा, कोल्ड चैन हैंडलर खुबा इमाम, एलएस आशा कुमारी व पुष्पा कुमारी, स्टोर कीपर दिलीप कुमार सहित आशा फेस्लीटेटर व आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।