ऑटो में बैठी महिला का चेन छीना
मैरवा में लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के पास एक महिला से चेन छीनने का मामला सामने आया। देवांती देवी नाम की महिला ऑटो रिक्शा में बैठी थी, जब बाइक सवार तीन युवकों ने उसका चेन छीन लिया। एक युवक को पकड़ने के...

मैरवा। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के समीप ऑटो रिक्शा में बैठी महिला से सम का चेन उचक्कों ने छीन लिया। एक उच्चके को पकड़ने के दौरान महिला ऑटो से गिरकर घायल हो गई। पीड़ित महिला लक्ष्मीपुर निवासी देवांती देवी है। मैरवा ने थाने मे आवेदन देकर कहा है कि वह अपनी रिश्तेदार के साथ ऑटो मे बैठकर अपने घर लक्ष्मीपुर आ रही थी। इसी दौरान लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के पहले एक बाइक पर सवार तीन की संख्या मे युवक पीछा करते हुए आकर गले में से सोने का चेन छीनकर लेकर चले गए। एक का हाथ पकड़ने के दौरान वह ऑटो से नीचे सड़क पर गिर गई। इसकारण सिर और एक आंख में गंभीर चोट आई है। घायल महिला का इलाज मैरवा के रेफरल अस्पताल में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।