Sex racket busted in the guise of Pizza Hut 4 including a woman arrested operator used to run the business पिज्जा हट की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक महिला समेत 4 गिरफ्तार; संचालक चलाता था धंधा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Sex racket busted in the guise of Pizza Hut 4 including a woman arrested operator used to run the business

पिज्जा हट की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक महिला समेत 4 गिरफ्तार; संचालक चलाता था धंधा

जिस महिला को पकड़ा गया है वह अपने प्रेमी के साथ आई थी। पुलिस की नारायणी टीम ने आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी जोड़े को पकड़ा लिया। उन्हें थावे थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। दोनों एक कमरे में थे।

Sudhir Kumar लाइव हिंदुस्तान, गोपालगंजTue, 8 Aug 2023 10:09 AM
share Share
Follow Us on
पिज्जा हट की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक महिला समेत 4 गिरफ्तार; संचालक चलाता था धंधा

बिहार के गोपालगंज में भक्ति स्थल के रूप में चर्चित  थावे में रेस्टोरेंट की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ है।  पिज्जा हट होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। गोपालगंज पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में होटल का मालिक, मैनेजर भी शामिल हैं। पुलिस ने होटल के कमरे से कंडोम, शक्तिवर्द्धक दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पिज्जा हट में सेक्स रैकेट की जानकारी पुलिस को नारायणी टीम को मिली थी।

बताया जा रहा है कि जिस महिला को पकड़ा गया है वह अपने प्रेमी के साथ आई थी। पुलिस की नारायणी टीम ने आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी जोड़े को पकड़ा लिया। इसके बाद उन्हें थावे थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। दोनों एक कमरे में बंद थे। उसी कमरे से कंडोम, और शक्तिवर्द्धक दवा जब्त की गयी है।

पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की नारायणी टीम को  अपने सूत्रों से सूचना मिली थी कि थावे थाने के थावे बाजार में पिज्जा हट नामक के रेस्टोरेंट में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।नारायणी टीम में शामिल महिला पुलिस पदाधिकारी औक महिला जवानों ने रेस्टोरेंट में पहुंची। नारायणी दल वहां सादे लिवास में पहुंची तो सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद काउंटर पर कर्मी से पूछताछ की। फिर मामले की छानबीन की गई। जांच के दौरान  प्रेमी जोड़े को संदिग्ध स्थिति में पकड़ लिया गया।

थावे थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि एक रेस्टोरेंट में एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। होटल के मालिक और मैनेजर को भी पकड़ा गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट में आने वालों को इंटिमेट मोमेंट्स की सर्विस ऑफर की जाती है। होटल की ओर से भी लड़की की व्यवस्था कराई जाती है। पुलिस होटल के दस्तावेजों को भी खंगाल रही है।