Sex racket was running in hotel in residential area in bihta police raided 26 arrests including 13 women Patna news: रिहाइशी इलाके के होटल में चलता था सेक्स रैकेट, पुलिस की रेड; 13 महिलाओं समेत 26 अरेस्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Sex racket was running in hotel in residential area in bihta police raided 26 arrests including 13 women

Patna news: रिहाइशी इलाके के होटल में चलता था सेक्स रैकेट, पुलिस की रेड; 13 महिलाओं समेत 26 अरेस्ट

होटल प्रिंस में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान 13 युवक और 13 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाThu, 21 Sep 2023 02:46 PM
share Share
Follow Us on
Patna news: रिहाइशी इलाके के होटल में चलता था सेक्स रैकेट, पुलिस की रेड; 13 महिलाओं समेत 26 अरेस्ट

राजधानी पटना से सटे बिहटा के पॉश इलाका समस्तु स्थान में स्थित होटल प्रिंस में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान 13 युवक और 13 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाना लाई है। वहीं होटल में कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

बिहटा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. अन्नु कुमारी को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर परिषद के पॉश इलाके में स्थित होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद पुलिस टीम के साथ बुधवार दोपहर में होटल पंहुचकर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक युवक एवं युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में धर दबोचा। वहीं पुलिस ने होटल से कई आपत्तिजनक सामग्री को जब्त किया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि 26 युवा व युवती को आपत्तिजनक स्थिति में होटल से हिरासत में लिया गया है। वहीं होटल संचालक के विरुद्ध कानूनी करवाई करते हुए होटल को सील कर दिया गया है।