सुपौल : पिपरा में ई-रिक्शा चालक को गोली मार किया घायल
पिपरा के सखुआ गांव में बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक संजीत कुमार को गोली मार दी। घटना शाम सात बजे हुई, जब वह सवारी को लेकर जा रहा था। गंभीर रूप से घायल संजीत को सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन...

पिपरा, एक प्रतिनिधि। दीनापट्टी पंचायत के सखुआ गांव में सोमवार की शाम लगभग सात बजे बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को सीने में गोली मार दी। इससे ई-रिक्शा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि किशनपुर थाना क्षेत्र के बहुअरवा वार्ड 11 निवासी संजीत कुमार अपने ई-रिक्शा से सोमवार को सवारी को लेकर पिपरा गया था। पिपरा बाजार से शाम सात बजे वह सवारी को बैठाकर सखुआ जा रहा था। इसी दौरान सखुआ में पीपल पेड़ के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने आगे से ई-रिक्शा को रोक लिया। इसके बाद बदमाश ई-रिक्शा चालक को पिस्तौल दिखाकर पैसे की मांग करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को सीने में गोली मार दी। इसके बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक संजीत कुमार को सीएचसी ले गए, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा चालक के सीने में गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर बनी थी। घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर, थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।