सुपौल : पीएम के आगमन को लेकर उत्साह
निर्मली। मधुबनी जिले के झंझारपुर में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। यह यात्रा 2003 की याद दिलाती है, जब अटल बिहारी वाजपेई ने रेल लाइन की सौगात...

निर्मली। मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित विदेश्वर स्थान में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। भाजपा जिला महासचिव अनिल कुमार एवं सीताराम चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस यात्रा से निर्मली वासियों को 2003 की याद आ रही है। जब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई निर्मली स्थित एचपीएस कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित कर कोसी और मिथिलांचल को रेल लाइन का तोहफा देकर एक बड़ा सौगात दिया था। इस बार पीएम मधुबनी जिले के झंझारपुर आ रहे हैं। उम्मीद है कि इस बार फिर निर्मली सहित कोसी और मिथिलांचल के लोगों को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।