शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बसंतपुर, एक संवाददाता। पुलिस ने शुक्रवार को नगर पंचायत के वार्ड 9 गोल चौक

बसंतपुर, एक संवाददाता। पुलिस ने शुक्रवार को नगर पंचायत के वार्ड 9 गोल चौक के पास से 30 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर वार्ड 9 निवासी आनंद कुमार और नितेश कुमार यादव है। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि पुलिस गश्त कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस गोल चौक पहुंची। तभी एक गैराज के पास दो बाइक सवार एक बैंग लिए वहां पहुंचा। शंका होने पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ कर तलाशी ली तो 30 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि शराब तस्कर और पियक्कड़ों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।