Vaccine Couriers Face Hardships Demand Recognition and Benefits सरकारी योजनाओं का नहीं मिलता है लाभ, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsVaccine Couriers Face Hardships Demand Recognition and Benefits

सरकारी योजनाओं का नहीं मिलता है लाभ

त्रिवेणीगंज में वैक्सी कुरियरों की स्थिति दयनीय है। उन्हें सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उनका काम सरकारी है, लेकिन उन्हें सरकारी सेवक का दर्जा नहीं दिया गया है। इससे उन्हें वेतन,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 13 May 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी योजनाओं का नहीं मिलता है लाभ

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता टीकाकरण अभियान में अहम भागीदारी निभाने वाले वैक्सी कुरियरों की स्थिति काफी दयनीय है। ये सरकारी योजनाएं और सुविधाओं से भी वंचित है। जिससे इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैक्सिन कुरियर बताते हैं कि हम कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिसके निराकरण करने की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। बताया कि हमलोग सरकार का ही काम करते हैं। लेकिन अब तक वैक्सीन कुरियरों को सरकारी सेवक घोषित नहीं किया गया है। जिससे सरकार की अधिकांश योजनाओं और सुविधाओं से वंचित हैं। बताया कि वैक्सीन कुरियर को अतिकुशल श्रमिकों को देय मजदूरी का भुगतान कार्य दिवस के आधार पर भी नहीं दिया जाता है।

दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु के उपरांत वैक्सीन कुरियरों को कोई अनुदान देने की प्रावधान नहीं है। न ही मेडिकल की सुविधा है और न ही कोई सुरक्षा बीमा का लाभ मिलता है। यहां तक कि वैक्सीन कुरियरों को वैक्सिन की सुरक्षित डिलवेरी करने के लिए कोई प्रशक्षिण या साधन या सुरक्षा के उपकरण मुहैया नहीं कराई जाती है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मांग है कि हमलोगों को सरकारी सेवक का दर्जा देते हुए तमाम सुविधाओं से लाभान्वित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।