When will Bageshwar Baba get married, Dhirendra Shastri himself revealed in Gopalganj Whom did he call demon बागेश्वर बाबा कब करेंगे शादी, गोपालगंज में धीरेंद्र शास्त्री ने खुद किया खुलासा; किसे कहा राक्षस?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़When will Bageshwar Baba get married, Dhirendra Shastri himself revealed in Gopalganj Whom did he call demon

बागेश्वर बाबा कब करेंगे शादी, गोपालगंज में धीरेंद्र शास्त्री ने खुद किया खुलासा; किसे कहा राक्षस?

  • गोपालगंज के रामनगर स्थित राम जानकी मठ पर श्री हनुमंत कथा के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे जल्द शादी करेंगे। कहा कि उनकी कथा से कुछ लोगों को दर्द होता है। आदि काल से जब यज्ञ होता है तो राक्षस विध्वंस करते हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, अजय त्रिपाठी, गोपालगंजTue, 11 March 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
बागेश्वर बाबा कब करेंगे शादी, गोपालगंज में धीरेंद्र शास्त्री ने खुद किया खुलासा; किसे कहा राक्षस?

बाबा बागेश्वर के नाम से विख्यात कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शादी को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें वायरल होती रहती हैं। अब बागेश्वर सरकार ने खुद शादी को लेकर बड़ी बात बताई है। बाबा ने इस बड़े राज की बात बताने के लिए बिहार को चुना। गोपालगंज के रामनगर स्थित राम जानकी मठ पर श्री हनुमंत कथा के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे जल्द शादी करेंगे। कहा कि उनकी कथा से कुछ लोगों को दर्द होता है। आदि काल से जब यज्ञ होता है तो राक्षस विध्वंस करते हैं। गोपालगंज में उनकी कथा अकल्पनीय,अद्भुत और अनूठी रही। कहा कि बिहार ने उनका दिल जीत लिया।

जीवन एक रेल है,कभी पैसेंजर कभी मेल

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि ‘जीवन एक रेल है, कभी पैसेंजर कभी मेल है’। जीवन में सुख दुख आता रहता है। इससे हमें घबड़ाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हनुमान जी क्यों महान हैं। क्योंकि उनमें अभिमान नहीं है। उनमें स्वामिभक्ति है। उनमें राम के प्रति निष्ठा रहती है। कहा कि हमको कष्ट है कि हम अत्यधिक लोगों से मिलने आए थे, लेकिन मिल नहीं पाए।

ये भी पढ़ें:का हाल बा, ठीक बा; गोपालगंज में बागेश्वर बाबा का दिखा ठेठ बिहारी अंदाज

उनकी कथा पर हो रही राजनीति को लेकर बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि वे किसी पार्टी का नहीं,सनातन का प्रचार कर रहे हैं। धर्म और राजनीति अलग -अलग है। हिंदू जो जातियों में बंट रहा है,उसको एकजुट करने के लिए वे घूम रहे हैं। राम की चर्चा करने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता। माहौल तो हम राम के लिए बनाते हैं। गोपालगंज व बिहार के लोगों की सनातन के प्रति श्रद्धा,समर्पण व भक्ति से वे अभिभूत हैं। कहा कि वे बिहार आते रहेंगे। कुछ लोगों को उनका बिहार आना अच्छा नहीं लग रहा है। वे कहते हैं कि चुनाव के समय हम आते हैं। लेकिन,इसके पूर्व भी वे बिहार आते रहे हैं। तब कौन चुनाव था।

ये भी पढ़ें:बाबा बागेश्वर के बाद श्रीश्री रविशंकर पहुंचे बिहार, पटना और औरंगाबाद में सत्संग
ये भी पढ़ें:2000 संत, 1 लाख लोगों के बैठने का इंतजाम और चलेगा लंगर; बिहार में बाबा बागेश्वर

बाबा ने कहा कि जिस पर रामजी की कृपा होगी, उसपर सबकी कृपा होगी। अगर तुम अपने बल पर रहोगे,तो भगवान तुम्हारी अवश्य सुनेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई संकट आए तो हनुमान जी का नाम लेते रहें, आप पर अवश्य उनकी कृपा होगी। बहुत लोग कहते हैं कि भगवान को किसी ने देखा नहीं है। मैं कहता हूं कि भले ही कोई भगवान को नहीं देख पाए, लेकिन भगवान तो उसे देखते ही हैं। तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा। यक्ष - पांडव संवाद का वर्णन करते हुए कहा कि यदि हम भी धर्म के मार्ग पर चलेंगे तो सब काम बन जाएगा। पंडित धीरेन्द्र शास्त्रत्त्ी ने कहा कि वे मात्र पांच दिनों के लिए ही बिहार आए थे। लेकिन,श्रद्धालुओं की मांग पर एक दिन दरभंगा में भी कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें:हिंदू राष्ट्र के लिए बिहार से उठेगी पहली आवाज, गोपालगंज में धीरेंद्र शास्त्री
ये भी पढ़ें:कानून संसद में बनता है, बाबा के दरबार में नहीं; धीरेंद्र शास्त्री पर पीके का तंज

भारी भीड़ की वजह से डेढ़ घंटे में कथा की समाप्त

अंतिम दिन भी कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ व अफरातफरी की वजह से बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्रत्त्ी ने करीब डेढ़ घंटे में ही कथा समाप्त कर दी। वे यहां से कुशीनगर होते हुए दरभंगा के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम के आयोजक अजय राय ने श्री हनुमंत कथा शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। बाबा बागेश्वर से आगे भी हमेशा कृपा बनाए रखने की अपील की। चार दिन की जिंदगी है। इसी में हमें भगवान को पाना है।