Skilled and experienced orthopedic surgeon Dr Rajeev Kumar Rai reached where there was pain as relief जहां दर्द था, वहां राहत बनकर पहुंचे कुशल एवं अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राजीव कुमार राय, Brand-post Hindi News - Hindustan
Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़Skilled and experienced orthopedic surgeon Dr Rajeev Kumar Rai reached where there was pain as relief

जहां दर्द था, वहां राहत बनकर पहुंचे कुशल एवं अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राजीव कुमार राय

कुशल एवं अनुभवी ऑर्थोपेडिस्ट डॉ. राजीव कुमार राय का नाम आज न सिर्फ़ सर्जरी में दक्षता के लिए जाना जाता है, बल्कि सुलभ और गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवा के प्रतीक के रूप में भी उभर कर सामने आया है। उनका जीवन एक प्रेरणा है।

Brand PostMon, 28 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
जहां दर्द था, वहां राहत बनकर पहुंचे कुशल एवं अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राजीव कुमार राय

ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राजीव कुमार राय का जन्म बिहार के भोजपुर जिले के सहार प्रखंड स्थित धर्मपुर गांव में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालय में प्राप्त की और आगे की पढ़ाई बोकारो के सेक्टर 3 हाई स्कूल से पूरी की। उनके पिता बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत थे। बचपन में गांव में चिकित्सा सुविधाओं की कमी ने उन्हें डॉक्टर बनने की प्रेरणा दी। आज डॉ. राजीव न सिर्फ एक कुशल ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं, बल्कि अपने समर्पण और सेवा भावना से बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं। वे सचमुच बिहार के गौरव हैं। आर्थोकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना कर आज वह किफायती इलाज उपलब्ध करा रहे हैं। डॉ. राजीव कुमार का जीवन संघर्ष से शुरू होकर सेवा तक पहुंची एक प्रेरणादायक यात्रा है, जो यह संदेश देती है कि असली क्रांति जमीनी काम से ही आती है।

कुशल एवं अनुभवी ऑर्थोपेडिस्ट डॉ. राजीव कुमार राय का नाम आज न सिर्फ़ सर्जरी में दक्षता के लिए जाना जाता है, बल्कि सुलभ और गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवा के प्रतीक के रूप में भी उभर कर सामने आया है। उनका जीवन एक प्रेरणा है।

गांव की मिट्टी में उगा एक स्वप्न

डॉ. राजीव कुमार राय भोजपुर जिले के उस परिवेश से आते हैं जहां जीवन अभी भी अपनी प्राथमिक ज़रूरतों के लिए संघर्ष करता है। पिता रामजी राय और माता शांति देवी की छांव में पले-बढ़े राजीव ने कक्षा 1 से 7 वीं तक की शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से पूरी की।

राजीव कुमार राय का मेडिकल सफर शुरू हुआ कोलकाता विश्वविद्यालय से करके। इसके बाद , पटना से टर (ऑर्थोपेडिक्स) किया। चिकित्सा की इस यात्रा में उन्होंने कॅकटर, पटना और, दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने ट्रॉमा, स्पाइन, स्पोट्र्स इंजरी और जॉइंट रिप्लेसमेंट जैसे क्षेत्रों में विशेष दक्षता हासिल की। उनके लिए डॉक्टर बनना सिर्फ एक प्रोफेशन नहीं था, बल्कि एक मिशन था लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना।

आर्थो केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल: एक मिशन

पटना में डॉ. राय ने आर्थोकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की। यह कोई कॉर्पोरेट अस्पताल नहीं, बल्कि सेवा भाव से चलाया जाने वाला एक मेडिकल सेंटर है, जो आम आदमी की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यहां जनरल फिजिशियन से लेकर एक्स-रे, पैथोलॉजी, फार्मेसी और अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट तक की कुशल व अनुभवी टीम है।

आर्थोकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना विशेष रूप से मध्यम वर्ग की स्वास्थ्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस अस्पताल में ट्रॉमा केयर, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, स्पोट्र्स इंजरी, स्पाइन सर्जरी, जनरल सर्जरी, फिजियोथैरेपी, एक्स-रे, ईसीजी सहित सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। यहां आधुनिक उपकरणों और अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान की जाती है। आर्थोकेयर हॉस्पिटल की एक शाखा आरा के पकड़ी रमना रोड पर भी स्थित है, जिससे आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर इलाज सुलभ हो रहा है।

image

ट्रॉमा, स्पाइन और स्पोट्र्स इंजरी का सफल इलाज

डॉ. राय का यह अस्पताल खासतौर पर ट्रॉमा, स्पाइन और स्पोट्र्स इंजरी के इलाज के लिए जाना जाता है। खास बात यह कि अगर कोई केस इस अस्पताल की सीमा से बाहर होता है, तो बिना एक पल गंवाए मरीज को बड़े संस्थानों में रेफर कर दिया जाता है-बिना किसी लालच या देरी के।

अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी यूनिट

डॉ. राय का अस्पताल एक और क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रहा है- फिजियोथेरेपी। उनके मार्गदर्शन में यहां ट्रेन्ड फिजियोथेरेपिस्ट कार्यरत हैं, जो पोस्ट-ऑपरेटिव रिकवरी से लेकर स्पोट्र्स इंजरी तक के केसेज को वैज्ञानिक तरीकों से संभालते हैं। यह यूनिट न केवल इलाज का जरिया है, बल्कि लोगों के जीवन में आत्मविश्वास लौटाने की एक सशक्त प्रक्रिया है।

उम्मीद का दूसरा नाम हैं डॉ. राजीव

डॉ. राजीव कुमार राय का जीवन हमें यह सिखाता है कि असली डॉक्टर वही है जो नब्ज़ ही नहीं, दर्द भी समझता हो। और सबसे बड़ी बात जो इलाज को कारोबार नहीं, सेवा समझे। माध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर आर्थोकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की गई। डॉ. राय कर रहे हैं, यह एक नई क्रांति का संकेत है। जब माध्यम वर्गीय लोगों को भी किफायती इलाज उपलब्ध होगा, तभी हम सच्चे अर्थों में 'स्वस्थ भारत' की ओर अग्रसर होंगे। डॉ. राजीव कुमार राय, उस दिशा में बढ़ता एक लोकप्रिय नाम हैं जो सेवा, समर्पण और संवेदना की एक नए चिकित्सा युग की नींव रख रहे हैं।

शिक्षक के रूप में योगदान

डॉ. राजीव राय सिर्फ एक चिकित्सक नहीं, एक शिक्षक भी हैं। वर्तमान में वे , पटना में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वे छात्रों को सिर्फ सर्जरी के तकनीकी पहलू ही नहीं, बल्कि सेवा भाव और नैतिक ज़िम्मेदारी भी सिखाते हैं।

image

खुशहाल और संस्कारवान परिवार

डॉ. राजीव कुमार राय का व्यक्तिगत जीवन भी प्रेरणादायी और संतुलित है। उनकी पत्नी डॉ. शालिनी एक संवेदनशील, प्रेरणादायी और पेशेवर साथी हैं। वे योग्यताओं से युक्त एक कुशल फैमिली फिजिशियन हैं और वर्तमान में बिक्रम में पदस्थ हैं। उनका पुत्र प्रखर राय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। डॉ. राय के जीवन और निर्णयों में आज भी उनके माता-पिता श्री रामजी राय और श्रीमती शांति देवी द्वारा दिए गए मूल्य और संस्कार स्पष्ट रूप से परिलक्षित होते हैं, जो उन्हें निरंतर प्रेरणा देते हैं।

जनजागरूकता: सिर्फ इलाज नहीं, जीवनशैली में भी करें सुधार

डॉ. राय मानते हैं कि हड्डी संबंधी समस्याओं का इलाज दवाइयों से अधिक जीवनशैली में छिपा होता है। वे नियमित रूप से मरीजों और आम लोगों को सुझाव देते हैं:

=हर दिन कम से कम 30 मिनट व्यायाम करें।

=मिट्टी की सतह पर चलें, हार्ड सरफेस से बचें।

=कैल्शियम और विटामिन ऊ की जांच नियमित कराएं।

=तनाव को नियंत्रित रखें-शुगर और अन्य बीमारियों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है।

आर्थोकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा को आमजन, खासकर मध्यम वर्ग तक पहुंचाना है। हमारा प्रयास है कि ट्रॉमा, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, स्पोट्र्स इंजरी और स्पाइन सर्जरी जैसी जटिल सेवाएं भी मरीजों को किफायती दरों पर उपलब्ध हों। हर मरीज हमारे लिए एक परिवार की तरह है। पूरे क्षेत्र में भरोसे का प्रतीक बनकर हम लोगों की सेवा कर रहे हैं यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।

- डॉ. राजीव कुमार राय

एमबीबीएस, एमएस

संस्थापक, आर्थोकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल

पता: पटना - रोड नं. 1 बी, रोड, गोला रोड, बैंक कॉलोनी, दानापुर, पटना - 801503

मो. : 9334783111

आरा ब्रांच - आर्थोकेयर हॉस्पिटल पकड़ी रमना रोड, आरा

मो.  : 9334099333

(अस्वीकरण : इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति / संस्थान की है)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।