बंद रखना चाहिए टॉयलेट सीट का ढक्कन, क्या वाकई हेल्थ से है कनेक्शन?
वेस्टर्न टॉयलेट सीट पर ढक्कन दिया होता है, जो ज्यादातर घरों में हमेशा खुला रहता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि इसे इस्तेमाल के बाद बंद कर देना चाहिए।। जानिए ऐसा करना क्यों जरूरी है।

घर, ऑफिस, पब्लिक टॉयलेट और रेस्तरां में वेस्टर्न सीट का इस्तेमाल किया जाता है। इस सीट को इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए। जैसे इस पर बैठने का तरीका, इस्तेमाल के बाद सीट कवर करना वैगाराह। ज्यादातर रिपोर्ट्स कहती हैं कि इसका इस्तेमाल करने के बाद टॉयलेट सीट का ढक्कन बंद कर देना चाहिए। ज्यादातर लोग इस नियम को फॉलो तो करते हैं लेकिन इस बात से अंजान हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है। आइए, जानते हैं क्या टायलेट सीट के ढक्कन को बंद करना हेल्थ से जुड़ा है?
क्यों बंद करें टॉयलेट सीट का ढक्कन
टॉयलेट सीट का ढक्कन खुला रखकर फ्लश करने से बैक्टीरिया हवा में फैल सकते हैं, जो दीवारों, टूथब्रश और तौलिये जैसी सतहें पर चिपक सकते हैं और चीजों को दूषित कर सकते हैं। ऐसे में इन दूषित चीजों को छूने से और गंदे ब्रश या तौलिया का इस्तेमाल करने पर सेहत को नुकसान हो सकत है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि बंद ढक्कन वायरल कणों के फैलने को थोड़ा कम कर सकते हैं। इसके अलावा रोजाना टॉयलेट डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल और बार-बार हाथ धोने से बैक्टीरिया को फैलने से रोकने में असरदार होते हैं।
ढक्कन बंद करना है अच्छी आदत
चाहें आपका टॉयलेट कितना भी साफ क्यों न हो लेकिन रोजाना इस्तेमाल करने पर वह थोड़े गंदे ही होते हैं। ऐसे में टॉयलेट सीट का ढक्कन बंद करने से आपका बाथरूम साफ दिखता है और लोगों को उस पर लगे दाग भी नहीं दिखते। सीट के इस्तेमाल के बाद इसके ढक्कन को बंद करना एक अच्छी आदत है।
बच्चों के लिए भी है सुरक्षित
खुली टॉयलेट सीट की तरफ बच्चे ज्यादा आकर्षित होते हैं। ऐसे में इसमें बच्चे के भी गिरने का डर हो सकता है। इसके अलावा बच्चे इसमें कुछ जरूरी सामान भी फेंक सकते हैं। इसलिए ढक्कन को बंद रखना सुरक्षित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।