1 शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी से पहले
- Dividend Share: डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। Accelya Solutions India इसी हफ्ते एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी एक शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

Dividend Stock: डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। Accelya Solutions India इसी हफ्ते एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी एक शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।
30 जनवरी को है रिकॉर्ड
एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी ने बताया है कि हर एक शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को मिलेगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 30 जनवरी 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम इस दिन रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
इस साल कंपनी पहली बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है। 2024 में कंपनी ने दो बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। एक बार कंपनी की तरफ से 40 रुपये प्रति शेयर और दूसरी बार 25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1500 रुपये के लेवल पर था। रिटर्न के मामले में यह कंपनी फिसड्डी साबित हुई है। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 18 प्रतिशत घट चुका है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 7.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
दो साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड रखने वाले निवेशक इस समय निगेटिव रिटर्न ही पाए हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 9 प्रतिशत से अधिक टूटा है। जबकि बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 24.95 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 5 साल में कंपनी के शेयरों में 43 प्रतिशत की तेजी आई है। लेकिन सेंसेक्स इंडेक्स के आगे यह कुछ भी नहीं है। बीएसई इंडेक्स में इस दौरान 83 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)