Padam Cotton Yarns will give 2 bonus share on every 3 share 1 महीने के अंदर दूसरी बार बोनस शेयर देने का ऐलान, मिलेंगे 3 पर 2 शेयर फ्री, निवेशक गदगद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Padam Cotton Yarns will give 2 bonus share on every 3 share

1 महीने के अंदर दूसरी बार बोनस शेयर देने का ऐलान, मिलेंगे 3 पर 2 शेयर फ्री, निवेशक गदगद

  • Bonus Share: पद्म कॉटन यार्न (Padam Cotton Yarns) उनमें से एक है। कंपनी इसी महीने की 8 तारीख को एक्स-बोनस ट्रेड की थी। अब एक बार फिर से कंपनी ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान हो गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
1 महीने के अंदर दूसरी बार बोनस शेयर देने का ऐलान, मिलेंगे 3 पर 2 शेयर फ्री, निवेशक गदगद

कुछ ही कंपनियां शेयर बाजार में एक महीने के अंदर दूसरी बार बोनस शेयर (Bonus Share) देने का फैसला किया होगा। पद्म कॉटन यार्न (Padam Cotton Yarns) उनमें से एक है। कंपनी इसी महीने की 8 तारीख को एक्स-बोनस ट्रेड की थी। अब एक बार फिर से कंपनी ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान हो गया है। बता दें, कंपनी ने पिछले एक साल में 700 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न शेयर बाजार में दिया है।

3 शेयर पर 2 शेयर बोनस दे रही है कंपनी

24 जनवरी को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा 3 शेयरों पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन पद्म कॉटन ने बताया है कि इस पूरी प्रक्रिया को 2 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:यस बैंक के लौटे अच्छे दिन! नेट प्रॉफिट में 165% का इजाफा, फोकस में शेयर

बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी पद्म कॉटन के शेयर इसी महीने 8 तारीख को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब भी कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर दिया था। बता दें, कंपनी ने 2024 में एक शेयर 1 रुपये का डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजार में दहाड़ रहा है स्टॉक

शुक्रवार को पद्म यार्न के शेयरों का भाव बीएसई में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 184.55 रुपये के लेवल पर था। बीते 2 हफ्तों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतो में 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। महज 3 महीने के अंदर ही यह स्टॉक 136 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 600 प्रतिशत का लाभ मिला है।

कंपनी का 52 वीक हाई 212.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 16.01 रुपये है। कंपनी का 158 करोड़ रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।