इस कंपनी को मिला इसरो से बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची है लूट, ₹122 पर आया भाव
- कंपनी के शेयर आज मंगलवार को चढ़कर 122.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। कंपनी को इसरो की शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। बता दें कि स्मॉल-कैप डिफेंस स्टॉक 5 ट्रेडिंग सत्रों में 13% बढ़ गया है।

Avantel Ltd: अवांटेल लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 2% से अधिक चढ़कर 122.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को इसरो की शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। बता दें कि स्मॉल-कैप डिफेंस स्टॉक 5 ट्रेडिंग सत्रों में 13% बढ़ गया है।
क्या है डिटेल
डिफेंस, टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी कंपनी अवांटेल लिमिटेड ने 19 फरवरी को अपनी विज्ञप्ति में एक्सचेंजों को न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड से ऑर्डर प्राप्त होने के बारे में सूचित किया था। अवांटेल लिमिटेड और न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) द्वारा ₹43.25 करोड़ (कर शामिल) के एक ऑर्डर पर साइन किए गए थे। भारत के पूरे तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा में सुधार के लिए कॉन्ट्रैक्ट में 45,252 एक्सपॉन्डर इक्विपमेंट की सप्लाई, स्थापना और कमीशनिंग की बात कही गई है, जिन्हें समुद्री मछली पकड़ने वाले जहाजों पर स्थापित किया जाएगा। कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2025 तक पूरा किया जाना है।
कंपनी के बारे में
न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की कमर्शियल ब्रांच , अंतरिक्ष विभाग के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है। यह सहयोग भारत की तकनीकी क्षमताओं और समुद्री सुरक्षा को आगे बढ़ाने में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और निजी उद्योग के बीच तालमेल का उदाहरण देता है। बता दें कि 26,743 एक्सपॉन्डर यूनिट के लिए दो सप्लाई ऑर्डर और वेसल कम्युनिकेशन और सपोर्ट सिस्टम के लिए ग्राउंड सेगमेंट हब के निर्माण के ऑर्डर पहले ही अवांटेल को मिल चुके हैं।