1 साल में पैसा किया डबल, एक्सपर्ट बोले 1000 रुपये के पार जाएगा भाव
- Multibagger Stock: पिछले एक साल के दौरान कोचिन शिपयार्ड ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज बुलिश नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मल्टीबैगर स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है।

Cochin Shipyard Ltd Share price: पिछले एक साल के दौरान कोचिन शिपयार्ड के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 298 प्रतिशत बढ़ा है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 901.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई के करीब पहुंच गए हैं।
पिछले 3 महीने के दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 39 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। वहीं, 6 महीने से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 80 प्रतिशत का फायदा हो चुका है। ऐसे समय में क्या कोचिन शिपयार्ड पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं।
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कोचिन शिपयार्ड को ‘बाय’ टैग दिया है। एक्सपर्ट ने 1055 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज ने इस टारगेट प्राइस को सेट करने के पीछे 2 वजहें बताई हैं। पहली वजह शिपबिल्डिंग्स और शिप रिपेयर की क्षमता और दूसरी वजह अच्छे ऑर्डर का चयन है।
इसी साल हुआ था शेयरों का बंटवारा
कंपनी के शेयरों का बंटवाराट हाल ही में हुआ है। 10 जनवरी 2024 को कंपनी के स्टॉक बीएसई में एक्स-स्प्लिट ट्रेड कर चुके हैं। तब कंपनी ने एक शेयर को 2 हिस्सों में बांट दिया था। वहीं, 12 फरवरी को शेयर बाजार में कंपनी आखिरी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 3.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 944.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 205 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 23,720.68 करोड़ रुपये का है।