3 बड़ी वजहों की वजह से इस स्टॉक की हालात हुई खराब, आज लगा 20% का लोअर सर्किट, एक्सपर्ट बोले बेच दो
- आईटी कंपनी सायंट (Cyient Share Price) के शेयरों की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। आईटी कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे की 3 बड़ी वजहों को माना जा रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने शेयरों को बेचने की सलाह दी है।

आईटी कंपनी सायंट (Cyient Share Price) के शेयरों की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। आईटी कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे की 3 बड़ी वजहों को माना जा रहा है। पहली वजह खराब तिमाही नतीजें हैं। क्वार्टर रिजल्ट के बाद निवेशकों को तब और बड़ा झटका लगा जब कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए रेवन्यू ग्रोथ को घटा दिया। पहले कंपनी को फ्लैट ग्रोथ की उम्मीद थी। अब कंपनी ने निगेटिव 2.7 प्रतिशत की ग्रोथ रेट की उम्मीद की है। बता दें, 20 प्रतिशत की गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 1402.25 रुपये के लेवल पर आ गया। यह कंपनी का 52 वीक लो लेवल है।
कंपनी के सीईओ कार्तिकेन नटराजन ने अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह एक नया अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है। यह हलचल ना सिर्फ निवेशकों को बल्कि एक्सपर्ट्स को भी झकझोर दिया है। जिसकी वजह से उन्होंने कंपनी की कमाई और टारगेट प्राइस में कटौती की है।
ब्रोकरेज ने कहा बेच दो
इस स्टॉक को कवर कर रहे ब्रोकरेज हाउस Nuvama Institutional Equities ने कंपनी के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस ने इस आईटी स्टॉक को ‘सेल’ टैग दिया है।
कंपनी का नेट प्रॉफिट घटा
दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 127.70 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 31.56 प्रतिशत कम है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 186.60 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी के रेवन्यू में 0.5 प्रतिशत की मामूली तेजी हुई है। दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का रेवन्यू 1909.80 करोड़ रुपये रहा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)