Dhani Services Ltd share may go up to 42 rupees continuously hits record high ₹42 पर जाएगा यह शेयर, खरीदने की मची लूट, रॉकेट की तरह बढ़ा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dhani Services Ltd share may go up to 42 rupees continuously hits record high

₹42 पर जाएगा यह शेयर, खरीदने की मची लूट, रॉकेट की तरह बढ़ा भाव

  • Dhani Services Ltd stock: बाजार में बिकवाली के बीच स्मॉल कैप कंपनी-धानी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर पर मंगलवार को निवेशक टूट पड़े।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 20 March 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on
₹42 पर जाएगा यह शेयर, खरीदने की मची लूट, रॉकेट की तरह बढ़ा भाव

Dhani Services Ltd stock: बाजार में बिकवाली के बीच स्मॉल कैप कंपनी-धानी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर पर मंगलवार को निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यह शेयर 11 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 40.29 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 6.95% उछाल के साथ 38.65 रुपये पर थी। आठ अगस्त 2023 को शेयर की कीमत 49.13 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। वर्तमान में शेयर अपने एक साल के उच्चतम स्तर से करीब 22 प्रतिशत लुढ़क चुका है। पिछले साल 28 मार्च को 52-सप्ताह के निचले स्तर 23.62 रुपये की तुलना में इसमें 63.63 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

क्या है शेयर में तेजी की वजह

धानी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में तेजी अपनी दो रियल एस्टेट परियोजनाओं के बारे में अपडेट साझा करने के बाद दर्ज की गई। बीएसई फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के माध्यम से सेक्टर 104, गुरुग्राम में 60 लाख वर्ग फुट आवासीय विकास बिक्री योग्य क्षेत्र की मंजूरी के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग निदेशालय (डीटीसीपी) को बिल्डिंग प्लान जमा कर दिया है। इसमें यह भी बताया गया कि इस परियोजना को जुलाई में लॉन्च करने का प्रस्ताव है।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि उसने मुंबई के वर्ली में 2.6 लाख वर्ग फुट वर्क प्लेस के बिक्री योग्य क्षेत्र के विकास के लिए भवन योजना प्रजेंटेशन की है। इसमें कहा गया है कि इस परियोजना के अगस्त 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:आज ये स्टॉक्स करेंगे एक्स-डिविडेंड और एक्स-बोनस ट्रेड

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

धानी सर्विसेज लिमिटेड को लेकर एक विश्लेषक ने बिजनेस टुडे से कहा कि शेयर 40 रुपये के स्तर के आसपास ब्रेकआउट के साथ मंदी प्रकृति का लग रहा है। इस शेयर का सपोर्ट 35 रुपये पर देखा जा सकता है। इसके बाद 33.9 रुपये का स्तर देखा जा सकता है। टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा- धानी सर्विसेज के शेयर में गिरावट की आशंका है और निकट अवधि में 29.5 रुपये के निचले स्तर तक जा सकता है। हालांकि, एसवीपी - रिटेल रिसर्च के रवि सिंह ने कहा कि शेयर में निकट अवधि में 42 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके लिए 35 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस रखें। बता दें कि दिसंबर 2023 तक, प्रमोटरों के पास कंपनी में 31.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।