डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ‘वार’ से सहमा घरेलू शेयर बाजार, अब क्या करें छोटे निवेशक?
- डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ ‘वार’(Tariff) से हर-तरफ हड़कंप मच गया है। अमेरिकी शेयर बाजार में कोविड दौर के बराबर की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, दुनिया भर के स्टॉक मार्केट्स औंधे मुंह गिर गए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ ‘वार’(Tarrifs) से हर-तरफ हड़कंप मच गया है। अमेरिकी शेयर बाजार में कोविड दौर के बराबर की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, दुनिया भर के स्टॉक मार्केट्स औंधे मुंह गिर गए हैं। हर तरफ मचे बिकवाली की वजह से निवेशकों के मन में संशय पैदा हो गया है। मौजूदा स्थिति में ऐसा क्या करें जिससे उनका पोर्टफोलियो कम से कम प्रभावित हो। आइए समझते हैं -
1- घरेलू उत्पादन और बिक्री करनी वाले कंपनियों पर करें फोकस
मौजूदा समय में ऐसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाना सही रहेगा जिनका प्रोडक्शन और डिमांड दोनों घरेलू बाजार पर निर्भर हो। जैसे बैंक, एफएमसीजी, इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म हैं।
2- अमेरिकी टेक कंपनी
अमेरिकी टेक कंपनियां इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ट्रंप की पॉलिसी और यूरोप की तरफ से लिए गए जवाबी एक्शन की वजह से इन कंपनियों के शेयरों पर बुरा असर पड़ा है। वैल्यूएशन सपोर्ट नहीं कर रहा है। ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने से बचें।
3- इंडियन फार्मा सेक्टर
कल यानी गुरुवार को फार्मा सेक्टर अच्छा प्रदर्शन किया था। इसकी वजह थी कि यही एक सेगमेंट है जहां ट्रंप के टैरिफ प्लान का असर नहीं देखने को मिला था। लेकिन आज इस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों पर भी बुरा असर पड़ा है।
4- गिरावट के लिए रहें तैयार
मौजूदा समय में जो ट्रेंड दिख रहे हैं उससे साफ है कि भारतीय निवेशकों को गिरावट के लिए तैयार रहना होगा। भारत इस गिरावट के ट्रेंड को बदल नहीं पाएगा। ऐसे में निवेशकों को आने वाले समय में बिकवाली के लिए खुद को तैयार रहना होगा। भारी गिरावट के समय पर निवेशकों के पास मौका होगा अपने पसंदीदा स्टॉक पर दांव लगाने का।
5- अपने पोर्टफोलियो में करें विस्तार
अगर आप सिर्फ इक्विटी में ही निवेश करते हैं तो आपको अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करना चाहिए। आने वाले समय में गोल्ड की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में आप अपने पोर्टफोलियो में गोल्ड, डेट, एफडी आदि को भी शामिल कर सकते हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)