IRFC पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट, दिया BUY टैग
- IRFC target price: आईआरएफसी (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन) के शेयरों की खूब बिकवाली पिछले कुछ समय में देखने को मिली है। निवेशकों की तरफ से धड़ल्ले से की जा रही बिक्री की वजह से कंपनी के शेयरों का भाव अपने उच्चतम स्तर से 50 प्रतिशत तक लुढ़क गया था।

IRFC target price: आईआरएफसी (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन) के शेयरों की खूब बिकवाली पिछले कुछ समय में देखने को मिली है। निवेशकों की तरफ से धड़ल्ले से की जा रही बिक्री की वजह से कंपनी के शेयरों का भाव अपने उच्चतम स्तर से 50 प्रतिशत तक लुढ़क गया था। शुक्रवार को एनएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 129.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयर अपने आल टाईम 229 रुपये से 43 प्रतिशत लुढ़क चुका है। बता दें, इस रेलवे स्टॉक का भाव पिछले साल 15 जुलाई को अपने आल टाईम हाई पर था।
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट्स का मानना है कि लॉन्ग टर्म के निवेशकों के पास गिरावट में कंपनी के शेयरों को खरीदने का मौका है। कंपनी के शेयर 230 रुपये से लुढ़कना शुरू किए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में अब तेजी देखने को मिल रही है।
इस स्टॉक को कवर कर रहे एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्तर पर आईआरएफसी के शेयरों को खरीदा जा सकता है। एक्सपर्ट्स BUY टैग दिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयर एक बार फिर से उच्चतम शेयर पर पहुंच सकते हैं।
पिछले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी कंपनी
बीते एक हफ्ते के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। एक महीने में स्टॉक का भाव 3.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। बता दें, पिछले हफ्ते शुक्रवार को यह एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। कंपनी की तरफ से योग्य निवेकशकों को एक शेयर पर 0.80 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)