6 कंपनियों के IPO पर इस हफ्ते दांव लगाने का मौका, 2 के GMP में हलचल, यहां चेक करें सारी डीटेल्स
- IPO News: शेयर बाजार में इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए मौका रहेगा। इनमें से कुछ कंपनियों के आईपीओ पहले से ही ओपन हैं। तो वहीं, कुछ कंपनियों के आईपीओ अभी खुलने वाले हैं।

IPO News: शेयर बाजार में इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए मौका रहेगा। इनमें से कुछ कंपनियों के आईपीओ पहले से ही ओपन हैं। तो वहीं, कुछ कंपनियों के आईपीओ अभी खुलने वाले हैं। आइए एक-एक करके जानतें हैं इनके विषय में -
1- Grand Continent Hotels IPO
कंपनी के आईपीओ का साइज 74.46 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए जरिए 62.60 लाख शेयर और 3.29 लाख शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी। कंपनी का आईपीओ 20 मार्च को खुला था। कंपनी का आईपीओ 24 मार्च तक खुला रहेगा। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 107 रुपये से 113 रुपये प्रति शेयर है।
इस आईपीओ को 45 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया है। कंपनी का आईपीओ रिटेल कैटगरी में 00.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, क्यूआईबी कैटगरी में 0.71 गुना और एनआईआई कैटगरी में 0.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
2- Rapid Fleet NSE SME
कंपनी के आईपीओ का साइज 183 रुपये से 192 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के लिए 600 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। इसे पहले दिन 0.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें, कंपनी का आईपीओ 21 मार्च को खुल गया था। आईपीओ 25 मार्च तक खुला रहेगा।
3- Active Infrastructures IPO
कंपनी का आईपीओ 21 मार्च को खुला था। वहीं, आईपीओ 25 मार्च तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 178 रुपये से 181 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। बता दें, पहले दिन आईपीओ को 0.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
4- Desco Infratech IPO
कंपनी का आईपीओ 24 मार्च को खुलेगा। आईपीओ बुधवार यानी 26 मार्च तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 147 रुपये से 150 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है।
5- Shri Ahimsa Naturals Limited IPO
कंपनी ने आईपीओ के लिए 113 रुपये से 119 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ का आईपीओ 25 मार्च से 27 मार्च तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 73.81 करोड़ रुपये का है। बता दें, ग्रे मार्केट में आईपीओ 10 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रही है।
6- ATC Energies NSE SME
कंपनी का आईपीओ 25 मार्च से 27 मार्च तक ओपन रहेगा। इस आईपीओ के साइज 63.76 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 112 रुपये से 118 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।