REC Limited will trade ex dividend in next few days check details here महारत्न कंपनी लगातार दूसरे कंपनी ट्रेड करने जा रही है Ex-Dividend, रिकॉर्ड डेट 2 दिन बाद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़REC Limited will trade ex dividend in next few days check details here

महारत्न कंपनी लगातार दूसरे कंपनी ट्रेड करने जा रही है Ex-Dividend, रिकॉर्ड डेट 2 दिन बाद

  • Dividend Stock: महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Limited) ने एक बार फिर से डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी 40वीं बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है। कंपनी इसी हफ्ते फिर से एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
महारत्न कंपनी लगातार दूसरे कंपनी ट्रेड करने जा रही है Ex-Dividend, रिकॉर्ड डेट 2 दिन बाद

Dividend Stock: महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Limited) ने एक बार फिर से डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी 40वीं बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है। कंपनी इसी हफ्ते फिर से एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही हैं। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 428.85 रुपये के लेवल पर था।

2 दिन के बाद कंपनी करेगी एक्स-डिविडेंड ट्रेड

सरकारी कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि एक शेयर पर 3.60 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 26 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी इससे पहले 14 फरवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 4.30 रुपये का डिविडेंड कंपनी ने दिया था। बता दें, 2024 में कंपनी 4 बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था।

ये भी पढ़ें:20 पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

2 बार कंपनी ने दिया था बोनस शेयर

कंपनी ने पहली बार बोनस शेयर 2016 में दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। दूसरी बार कंपनी 2022 में एक्स-बोनस ट्रेड किया था। तब कंपनी ने 3 शेयर पर 1 बोनस दिया था।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद 2025 में भी कंपनी के शेयरों का भाव 15 प्रतिशत से अधिक टूटा है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 20 प्रतिशत से अधिक गिरा है। कंपनी का 52 वीक हाई 653.90 रुपये और 52 वीक लो लेवल 357.45 रुपये पर है। कंपनी का मार्केट कैप 1.12 लाख करोड़ रुपये का रहा है।

ये भी पढ़ें:19वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 5 दिन के बाद

महारत्न कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 2 साल के दौरान 250 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल में इस स्टॉक का भाव 500 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।