20 पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- बीटा ड्रग्स लिमिटेड (Beta Drugs Ltd) ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 20 शेयरों पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 26 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है।

Bonus Stock: बोनस बांटने वाली कंपनियों से शेयर बाजार इस हफ्ते गुलजार रहेगा। दो से अधिक कंपनियां मार्केट में एक्स-बोनस ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में बीटा ड्रग्स लिमिटेड (Beta Drugs Ltd) है। कंपनी एनएसई एसएमई में लिस्टेड है। बता दें, पहली बार इस कंपनी ने बोनस शेयर (Bonus Share) देने का ऐलान किया है।
20 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी
बीटा ड्रग्स लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 20 शेयरों पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 26 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी जिनका निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें बोनस शेयर का फायदा मिलेगा।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव एनएसई में 4.86 प्रतिशत की उछाल के साथ 1940 रुपये के लेवल पर था। इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक महीने के दौरान 16 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में इस स्टॉक का भाव 13.3 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक बीटा ड्रग्स लिमिटेड ने 54 प्रतिशत से अधिक फायदा पहुंचाया है।
इस कंपनी का 52 वीक हाई 2326 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1100 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1865 करोड़ रुपये का है।
Trendlyne के डाटा के अनुसार इस कंपनी में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग बिलकुल भी नहीं है। वहीं, एफआईआई की होल्डिंग 1.15 प्रतिशत पर पिछली तीन तिमाही से बरकरार है। कंपनी एनएसई में 12 अक्टूबर 2017 को लिस्ट हुई थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)